उत्तर प्रदेश

Shahjahanpur News: जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल शाहजहांपुर का सुरेश कुमार खन्ना ने उद्घाटन किया

इस अवसर पर स्पेशल अतिथि के तौर पर जीडी गोयनका ग्रुप नई दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर निपुण गोयंका उपस्थित रहे।

शाहजहांपुर। (Shahjahanpur News) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल हथौड़ा चौराहा से मोहम्मदी रोड पर करीब दो किलोमीटर स्थित है। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल शाहजहांपुर (GD Goenka Public School Shahjahanpur) के उद्घाटन समारोह से पहले बारिश ने खलल पैदा कर दिया। झमाझम बारिश से उद्घाटन कार्यकम में बाधा पैदा हो गई और साज सज्जा काफी लेट हो गई। (Shahjahanpur News)

(Shahjahanpur News) जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल शाहजहांपुर में कहां पर है?

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल शाहजहांपुर में मोहम्मदी रोड पर हथौड़ा चौराहा से करीब 2 किलो मीटर आगे है। ईंट भट्ठे के पास से मऊ रोड पर मोहम्मदी मुख्यमार्ग से करीब 200 मीटर की दूरी पर भव्य जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल शाहजहांपुर में स्थित है।

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पहुंचे। इस अवसर पर स्पेशल अतिथि के तौर पर जीडी गोयनका ग्रुप नई दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर निपुण गोयंका उपस्थित रहे। वही शाहजहांपुर से एमएलसी सुधीर कुमार गुप्ता, विधायक सलोना कुशवाहा, वीरेंद्र पाल सिंह यादव सहित कालेज के कर्मचारी और सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित रहे।

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के उद्घाटन से शाहजहांपुर और जनपद के आसपास के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। विद्यालय परिसर में ही बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड में सभी उपकरण लगे हुए हैं। वहीं बच्चों को लाने और ले जाने के लिए बसों की भी सुविधा उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button