उत्तर प्रदेशलखनऊ

UP Board Exam: लखनऊ के 127 केंद्रों पर परीक्षाएं शुरू, सेंटर पर पहुंची माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने छात्रों के लगाया टीका

यदि किसी कारणवश निर्धारित समय पर परीक्षार्थी नहीं पहुंच पाता है तो उसे 30 मिनट की छूट रहेगी।

लखनऊ। (UP Board Exam) राजधानी लखनऊ के 127 केंद्रों पर दो पालियो में यूपी बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। कई केंद्रों मे परीक्षा देने आए बच्चों पर फूलों की बारिश की गई। साथ ही उनका मुंह मीठा कराकर टीका लगाया गया। इसके पहले रविवार को परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों को परखा गया। केंद्रों पर परीक्षार्थियों का सीटिंग प्लान करते हुए रोल नंबर चस्पा कर दिए गए हैं। उसी के अनुसार परीक्षार्थी अपनी सीट पर बैठे। पहले दिन परीक्षार्थियों को केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। यदि किसी कारणवश निर्धारित समय पर परीक्षार्थी नहीं पहुंच पाता है तो उसे 30 मिनट की छूट रहेगी। हालंकि देर न हो तो ही अच्छा है। कक्षनिरीक्षकों को डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। (UP Board Exam)

(UP Board Exam) 24 घण्टे सक्रिय रहेगा कंट्रोल रूम

केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी के लिए राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा। परीक्षा में 103778 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। माल, मलिहाबाद व काकोरी समेत करीब एक दर्जन संवेदशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। छह सचल दल केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। रात में प्रत्येक केंद्र की निगरानी के लिये 23 टीम गठित की गई हैं। डीआईओएस ने बताया केंद्रों पर बच्चों के बैठने, शौचालय, रोल नंबर चस्पा करने से लेकर परीक्षाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अधिकारियों व कक्ष निरीक्षकों को रिर्जव में रखा गया है। किसी अधिकारी के अनुपस्थित होने पर इन्हें तैनात किया जाएगा।

एडीएम ने देखी कंट्रोलरूम की स्थिति
एडीएम (सप्लाई) ज्योति गौतम ने रविवार दोपहर राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने डीआईओएस राकेश कुमार से सभी केन्द्रों की जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक सिस्टम के पास जाकर हर केन्द्र की कनेक्टिविटी और वाइस रिकार्डिंग देखी।

कैमरे की निगरानी में प्रश्न पत्र निकाले जाएंगे
डीआईओएस राकेश कुमार ने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि सोमवार को स्टैटिक मजिस्ट्रेट और वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की मौजूदगी में सीसी कैमरे के निगरानी में स्ट्रांग में रखी अलमारी को खोलेंगे। यूपी बोर्ड के परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार अलमारी से विषय वार प्रश्न पत्र निकालेंगे। इन्हें अलमारी खोलने व बंद करने का समय और तारीख भी रजिस्टर में दर्ज करनी होगी।

ड्यूटी से गायब शिक्षकों को वेतन रुकेगा
डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर कक्षनिरीक्षक ड्यूटी के लिए डेढ़ घंटे पहले पहुंचेंगे। ड्यूटी से गायब रहने वाले प्राथमिक, राजकीय, एडेड और वित्तविहीन स्कूलों के कक्ष निरीक्षकों का वेतन रोका जाएगा। शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी में नहीं भेजने वाले वित्तविहीन स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च
– परीक्षा केंद्र 127
– कुल परीक्षार्थी 103778
– हाईस्कूल में परीक्षार्थी 53931
– हाईस्कूल में 27048 छात्र व छात्राएं 26883
– इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थी 49847
– इंटरमीडिएट में 24524 छात्र व छात्राएं 25323
– कक्ष निरीक्षक सहित समस्त स्टाफ 10,000
– सेक्टर मजिस्ट्रेट 14
-स्टैटिक मजिस्ट्रेट 126
– जिला स्तरीय कंट्रोल रूम-एक
– सचल दलों की संख्या 06

मंडलीय सचल दल व कंट्रोल रूम तैयार
संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय में मंडलीय कंट्रोल रूम से केंद्रों पर होने वाली त्रुटियों का संज्ञान लिया जाएगा। वहीं डॉ. प्रदीप कुमार ने मंडल स्तरीय गठित चार सचल दलों के प्रभारियों को समय से केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। यह सचल दल लखनऊ समेत सीतापुर, उन्नाव,हरदोई,रायबरेली, लखीमपुर खीरी के केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेगा। वहीं मंडलीय कंट्रोल रूम के नंबर 0522-2254070 पर सूचना दी जा सकेगी।

यह है परीक्षा का समय
पहली पाली सुबह 8ः30 बजे से 11ः45 बजे तक
दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 5ः15 बजे तक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button