उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

Lucknow News: लखनऊ में कॉल करते समय नेक बैंड फटा, दो युवकों की मौके पर मौत

एक और घटना में कान में इयर फोन लगाने के कारण युवक ट्रैक पर आती ट्रेन का हॉर्न नहीं सुन पाया।

लखनऊ। (Lucknow News) राजधानी लखनऊ के लखनऊ: इंदिरानगर सेक्टर-17 में मंगलवार को संदिग्ध हालात में नेकबैंड फटने से 27 साल के एक युवक आशीष की मौत हो गई। पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर घटना की जांच कर रही है। एक और घटना में कान में इयर फोन लगाने के कारण युवक ट्रैक पर आती ट्रेन का हॉर्न नहीं सुन पाया। ट्रेन से कटकर मौत हो गई। (Lucknow News)

(Lucknow News) नेक बैंड ने ली जान

पहले मामले में आशीष के भाई दीपक ने बताया कि दिन में करीब 11:30 बजे आशीष छत पर नेक बैंड के जरिए किसी के साथ कॉल पर था। इसी दौरान छत पर कुछ गिरने की आवाज आई। मां ऊपर पहुंचीं तो आशीष छत पर पड़ा था। उसका सीना, पेट और दाहिने पैर की खाल उधड़ गई थी। नेकबैंड पिघलकर गले से लटक रहा था। लोहिया संस्थान में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

उसके छीने, हाथ और पैर की चमड़ी निकली थी। भाई ने नैकबैंड फटने की आशंका जताई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शव पर बर्न इंजरी मिली है

एसीपी गाजीपुर का कहना है कि शव पर बर्न इंजरी मिली है। हालांकि आग नेक बैंड से लगी या किसी और चीज से ये स्पष्ट नहीं है। परिवार की तरफ से कोई शिकायत भी नहीं मिली है।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
दूसरी घटना में , मड़ियांव इलाके में कान में इयर फोन लगाकर टहल रहा युवक पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि अर्मापुर कानपुर निवासी गोलू (25) मड़ियांव के पलटन छावनी में किराए पर रहता था। भाई बलराम ने बताया कि सोमवार शाम करीब चार बजे घर से खाना खाने के बाद वह टहलने निकला था। ताड़ीखाना मड़ियांव से गुजर रही रेलवे लाइन को पार कर रहा था, तभी अचानक ट्रेन आ गई। कान में इयर फोन लगा होने की वजह से गोलू ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और उसकी चपेट में आ गया।

इससे उसके हाथ और सिर में गंभीर चोट आई। उसको इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवारीजनों को सौंप दिया गया। उसके परिवार में पत्नी रीतू है। परिवारजन शव को लेकर कानपुर चले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button