उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

Lucknow News: लखनऊ में दरोगा की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप

दारोगा की रेलवे ट्रैक के पास सिर कटी लाश मिली है. दारोगा लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनात था.

लखनऊ। (Lucknow News) राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में दारोगा की रेलवे ट्रैक के पास सिर कटी लाश मिली है. दारोगा लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनात था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की करवाई शुरू कर दी है. (Lucknow News)

(Lucknow News) मामले को दबाये बैठी रही पुलिस

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के मझिंगवा गांव के पास गुरुवार को दारोगा की सिर कटी लाश मिली. दारोगा की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना दोपहर करीब दो बजे की है. पुलिस करीब 24 घंटे मामला दबाए बैठी रही. मामले में किसी पुलिस अधिकारी ने बयान तक नहीं जारी किया.

दारोगा ध्यान सिंह मूलरूप से कौशांबी जनपद के रहने वाले थे और लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड थे. जालौन जनपद में हुए ट्रांसफर के बाद वह फिलहाल ज्वाइनिंग लीव पर थे. उनकी पत्नी भी पुलिस मुख्यालय में सिपाही के पद पर तैनात है.

सूत्रों के अनुसार गुरुवार को वह घर से तैयार होकर कहीं जाने के लिए निकले थे. दोपहर में उनका शव थानाक्षेत्र सुशांत गोल्फ सिटी के ही बक्कास रेलवे स्टेशन के पास मझिंगवां गांव में क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला.

20 दिन पहले आए बेटे की यादें बार-बार रुलाती रहीं
पुलिस उपनिरीक्षक ध्यान सिंह के पिता किसानी करते हैं। जबकि ध्यान सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह पुलिस आरक्षी के पद पर तैनात थीं। वर्तमान में दारोगा लखनऊ के अर्जुनगंज मुहल्ले में किराए के कमरे में पत्नी के साथ रहते थे। लगभग छह वर्ष पहले शादी हुई थी। वह चार भाई-बहनों में बड़े थे। मृतक दारोगा के चाचा सदा शिव फायर बिग्रेड में हैं। ध्यान सिंह अपने घर लगभग 20 दिन पहले आए थे। उसके साथ बिताए पल को याद कर मां ननकी देवी सहित परिवार के लोगों बार-बार रोते रहे। इससे मौजूद लोगों की आंखें भी भर आईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button