उत्तर प्रदेश

Fatehgarh Jail: फतेहगढ़ जेल अधीक्षक ने गायों को दुर्घटना से बचाने के लिए शुरू की नई पहल

गायों को सर्दी और बरसात से बचने के लिए जेल के फटे पुराने कंबलों से काऊ कोट बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में भी सराहना कर चुके हैं।

फर्रुखाबाद। (Fatehgarh Jail) उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद (Farrukhabad News) में सड़क सुरक्षा माह नवंबर 2024 के अंतर्गत एक नई पहल शुरू की गई। सड़क सुरक्षा के लिए वाहन चालकों के लिये तो अनेक यातायात के नियम बने हैं। कोई दुघर्टना ना हो इसलिये ट्रैफिक पुलिस जागरूकता करती दिखती है। कई सामाजिक संगठन भी सड़क सुरक्षा माह में एक्टिव नजर आते हैं और लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हैं और सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करते हैं पर किसी का ध्यान बेजुबानों की तरफ नहीं जाता। लेकिन जिला कारागार फतेहगढ़ के जेल अधीक्षक ने बंदियों की मदद से एक नई पहल शुरू कर बेजुबानों की जान बचाने के लिए नया प्रयोग शुरू कर दिया है। (Fatehgarh Jail)

(Fatehgarh Jail) ‘मेरी गइया मेरी मइया’ एक नई गौ सेवा

जिला कारागार फतेहगढ़ के जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह नवंबर 2024 के अंतर्गत जिला कारागार फतेहगढ़ के बंदियों के सहयोग से एक नई गौ सेवा प्रारंभ की गई है।

उन्होंने कहा मेरी जानकारी के अनुसार लगभग 25 प्रतिशत सड़क दुर्घटना सड़क पर गायों के बैठे होने विशेषकर काली गाय के कारण वाहन चालक को दिखाई ना देने के कारण होती है। जिसमें जान–माल के नुकसान के साथ साथ गायों को भी नुकसान पहुंचता है। कभी कभी जान भी चली जाती है।

फ़टी पुरानी बोरियों से बनाये रोड सेफ्टी कॉलर बैंड रिफ्लेक्टर

उन्होंने बताया ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने तथा उनमें कमी लाने के उद्देश्य से जेल में रसद सामग्री की फटी पुरानी प्लास्टिक बोरियों से गायों के लिए रोड सेफ्टी रिफ्लेक्टर कॉलर बैंड बनाए गए। जिन्हें आज गायों को पहना कर एक छोटी सी पहल की गयी है।

इस रोड सेफ्टी रिफ्लेक्टर कॉलर बैंड पर किसी भी वहां की लाइट पड़ने पर ये दूर से ही चमकने लगेगा और वहां चालक अंधेरे में भी किसी जानवर के आगे होने जानकारी हो जाएगी और चालक अपने वहां की गति धीमी कर लेगा। इस प्रकार अवश्य ही सड़क दुर्घटनाएं में कमी आएगी।

गौ सेवा के लिए पीएम मोदी कर चुके सराहना

गायों को सर्दी और बरसात से बचने के लिए जेल के फटे पुराने कंबलों से काऊ कोट बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में भी सराहना कर चुके हैं। गौ सेवा के लिए जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद राज्यभवन में भी सम्मानित हो चुके हैं। रोड सेफ्टी रिफ्लेक्टर कॉलर बैंड से गायों और मनुष्यों की जान बचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button