Lucknow Crime: लखनऊ में गैंगरेप पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म
पिता का पता लगाने के लिए होगी इन लोगों की डीएनए जांच
लखनऊ। (Lucknow Crime) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सामूहिक बलात्कार पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया है। उसके पिता का पता लगाने के लिए पुलिस कई आरोपियों के डीएनए टेस्ट कराएगी। बच्ची के पिता का पता लगाने के लिए ठाकुरगंज पुलिस गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों का डीएनए टेस्ट करवा रही है। (Lucknow Crime)
(Lucknow Crime) दोबारा भेजा गया सैम्पल
18 अक्तूबर को पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया। आरोपी प्रकाश, कमल कुमार, श्रवण और अवधेश यादव के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। विधि विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद बच्ची के जैविक पिता का पता चल सकेगा। इससे पहले भी पीड़िता और चारों आरोपियों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। लेकिन, सैंपल प्रयोगशाला पहुंचने तक में 72 घंटे से ज्यादा का समय लगने से विधि विज्ञान प्रयोगशाला के चिकित्सकों ने सैंपल लेने से इन्कार कर दिया था। चिकित्सकों की राय पर दोबारा सैंपल भेजा गया है।
युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के बाद दो बार बेचा गया
युवती को उसके मोहल्ले में रहने वाला प्रकाश 20 अक्तूबर 2023 को बहला-फुसलाकर साथ ले गया था। युवती को बंधक बनाकर दो दिन तक दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद सीतापुर के बिसवां निवासी कमल कपूर को बेच दिया। आरोप है कि कमल ने कई दिनों तक युवती का शोषण किया। इस बीच युवती के गर्भवती होने पर उसे सीतापुर के सोहलिया गांव निवासी सरवन यादव को बेच दिया। पीड़िता का आरोप है कि सरवन और उसके साथी अवधेश ने भी उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। सरवन और अवधेश उसे रस्सी से बांधकर रखते थे। विरोध करने पर पीटते थे।
छह के खिलाफ दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट, चार को किया गया था गिरफ्तार
पीड़िता 10 सितंबर की रात में किसी तरह भागकर घर पहुंची। ठाकुरगंज थाने में प्रकाश, कमल कुमार, सरवन यादव और अवधेश व उसकी बहन रेखा, सरवन के बड़े भाई के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रकाश, कमल कुमार और सरवन. अवधेश को गिरफ्तार कर लिया था।