Lucknow Encounter: लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
बदमाशों ने की थी किन्नर से लूट, पुलिस ने दबोचा
लखनऊ। (Lucknow Encounter) राजधानी लखनऊ में शनिवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले। लेकिन, पुलिस ने कांबिंग करके उनको भी गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने तीन बदमासों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कई थानों में मुकदमा दर्ज हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ तालकटोरा थाना क्षेत्र में हुई है। (Lucknow Encounter)
(Lucknow Encounter) किन्नर से लूट के हैं आरोपी
तालकटोरा में शनिवार रात आलमनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस व बाइक सवार लूट के तीन आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसे रानी लक्ष्मी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। जबकि दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूट की चेन, दो बाइकें, एक तमंचा व दो खोखे बरामद हुए हैं।
एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक 28 अक्तूबर को राजाजीपुरम-एफ ब्लॉक में पान की टंकी के पास किन्नर सोनी की बाइक सवार तीन बदमाशों ने चेन लूट ली थी। तालकटोरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही थी। शनिवार रात पुलिस पाल तिराहे पर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी दो बाइक सवार संदिग्ध दिखे।
इस पर पुलिस ने उन्हें रोका तो सभी आलमनगर पुल की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया। रेलवे लाइन के पास एक आरोपी की बाइक फिसल गई। आरोपी ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी तीन फायरिंग में एक गोली दुबग्गा के हयातनगर निवासी सूरज गौतम के पैर में लग गई और उसे पकड़ लिया।
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपी ठाकुरगंज निवासी शिवम व गोविंद कुमार हैं। तीनों ने किन्नर से लूट की घटना स्वीकार की है। आरोपी सूरज पर ठाकुरगंज थाने में गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। लूट के कई मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।