उत्तर प्रदेश

Maharajganj News: महराजगंज में सीएम योगी ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम ने इन पांच घण्टों में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

महराजगंज। (Maharajganj News) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराजगंज जनपद पहुंचे। यहां सीएम योगी ने पांच घण्टे रहे। सीएम ने इन पांच घण्टों में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए थे। सीएम के दौरे को लेकर यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया था। (Maharajganj News)

(Maharajganj News) सीएम योगी ने बहुद्देशीय इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से सुबह 9:45 पर अपने सरकारी हेलीकॉप्टर से चलते हुए 11:00 बजे महराजगंज जनपद के चौक स्थित दिग्विजय नाथ कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में उतरे। फिर वहां से कार्यक्रम स्थल पर उन्होंने बहुद्देशीय इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया साथ में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। साथ ही सीएम योगी ने योगीराज गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद सुप्रसिद्ध माता सोनाड़ी देवी मंदिर में दर्शन किया। (Maharajganj News)

इसके बाद तीन बजे केएमसी मेडिकल कालेज मेडिकल पहुंच कर उसका लोकार्पण किया। यहां पर सीएम लगभग एक घंटे रहे। फिर वहां से अपने सरकारी हेलीकॉप्टर से गोरखपुर के आयुष विश्वविद्यालय पहुंचे। (Maharajganj News)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर 25 अक्टूबर को महराजगंज जनपद में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सीएम की सुरक्षा में बाहर से दो कंपनी पीएसी, दो एएसपी, सात सीओ और लगभग 150 से ज्यादा बाहरी अन्य जनपदों से पुलिस बल सुरक्षा में तैनात रही। शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी लगाया गया था।

सीएम योगी ने गिनाईं उपलब्धियां
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यक्रम में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार की योजनाएं जाति, धर्म या क्षेत्र पर आधारित नहीं, बल्कि गांवों, गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए हैं। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब नेतृत्व अच्छा होता है, तो सभी का सम्मान बढ़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की योजनाएं जाति, धर्म या क्षेत्र पर आधारित नहीं हैं, बल्कि गांवों, गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए हैं। देश में चार करोड़ और उत्तर प्रदेश में 55 लाख लोगों को निःशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को पिछले साढ़े तीन साल से मुफ्त राशन मिल रहा है और यह अगले पांच साल तक जारी रहेगा।”

सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा यूपी में साढ़े सात साल में दंगा नहीं हुआ, लेकिन इसके पहले हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था। महीनों कर्फ्यू लगा रहता था। हमने दंगा करने और करवाने वालों को चेताया कि ऐसा किया तो उल्टा टांगकर मिर्च का छौंका लगा देंगे। कोई बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ या व्यापारी का अपहरण नहीं कर सकता। किसान की फसल जबरन नहीं काट सकता, नौजवान की नौकरी के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता, क्योंकि ऐसा करने वालों की सात पीढ़ियों की पूरी संपत्ति लेकर गरीबों में वितरित कर दी जाती है। माफिया का उपचार केवल भाजपा है।

उन्होंने कहा कि 2017 के पहले जब तक भाजपा सरकार नहीं थी, वहां कांवड़ यात्रा नहीं निकल पाती थी। जब मेरी सरकार आई तो पूछा। बताया गया कि इससे कुछ लोगों को परेशानी होती है। मैंने कहा कि ऐसे लोग घरों में रहें। बाहर निकलने की क्या जरूरत है, लेकिन कांवड़ यात्रियों के मार्ग में बाधा आई तो कठोरता से कार्रवाई होगी। वहां अच्छी सड़क, बिजली, पंडाल, भंडारे व गर्म पानी व सम्मान की रक्षा होनी चाहिए। कुछ लोगों को डीजे, घंटा-घड़ियाल व शंख से परेशानी होती है। मैंने कहा कि जिन्हें परेशानी है, वे कान बंद कर लें, लेकिन यूपी में धूम धड़ाके से कांवड़ यात्रा निकलेगी। माइक उन स्थलों के बंद होंगे, जहां से चिल्लाहट होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button