Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में धार्मिक टिप्पणी से तनाव, आरोपी अखिल त्यागी गिरफ्तार
सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुज़फ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक बड़ी खब सामने आई है। जहां फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुस्लिम समाज भड़क गया है। दरअसल, अल्लाह के नाम पर एक युवक द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसकी वजह से मुस्लिम बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आया है। (Muzaffarnagar News)
(Muzaffarnagar News) अल्लाह के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी
सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक टिप्पणी से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में नाराज मुस्लिम समाज के सैंकड़ों लोग देर रात सड़क पर उतर आए। मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे का मामला है। यहां एक युवक अखिल त्यागी नामक युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसकी वजह से मुस्लिम समाज भड़क गया। इस दौरान आक्रोशित मुस्लिम समाज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहा है। वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया है। भीड़ ने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की। इसके अलावा जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुकी है।
आरोप है कि कसबा निवासी अखिल त्यागी ने सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी कर दी। इसके विरोध में शनिवार रात मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर उतरे। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुस्लिम समाज के लोग घर वापस लौट गए।
अफवाह फैल गई कि पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया है, जिसके बाद सैकड़ों लोग दोबारा सड़क पर उतरे। कसबे के मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सांसद हरेंद्र मलिक ने सीओ गजेंद्र पाल सिंह से प्रकरण की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार है, उसे छोड़ा नहीं गया है। इसके बाद देर रात मुस्लिम समाज के लोग शांत हुए और घरों को लौट गए।