Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में 10 साइबर ठग गिरफ्तार
अब तक इन ठगों ने 1.55 करोड़ रुपये की ठगी कर विभिन्न बैंको के 32 खातों में रकम ट्रांसफर कराई है।
शाहजहांपुर। (Shahjahanpur News) शाहजहांपुर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का जाल 16 से ज्यादा राज्यों में फैला हुआ है। गिरोह के सदस्यों ने फर्जी वेबसाइट और फोन कॉल से डरा-धमकाकर एक साल में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की है। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत चौक कोतवाली पुलिस, सर्विलांस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने साइबर ठग गिरोह का खुलासा किया। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से नगदी, भिन्न-भिन्न बैकों की पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। गिरोह कई राज्यों में ठगी का काम करता था। (Shahjahanpur News)
(Shahjahanpur News) ऐसे करते थे ठगी
एएसपी सिटी संजय कुमार व सीओ सिटी सौम्या पाण्डेय ने संयुक्त रुप से बताया कि चौक कोतवाली पुलिस, सर्विलांस टीम और साइबर सेल कई दिनों से साइबर ठगों के गिरोह की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस को रविवार की सुबह करीब चार बजे सूचना मिली कि साइबर ठगी करने वाला गिरोह चांदापुर चौराहे से गर्रापुल के बीच खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी करके गिरोह के सरगना समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए अभियुक्त चंदन मिश्रा उर्फ हर्षित मिश्रा निवासी हुसैनपुरा चौक कोतवाली, मोहन सक्सेना निवासी बाबूजई चौक कोतवाली, समीर गुप्ता निवासी बिजलीपुरा चौक कोतवाली, अनुभव गौतम निवासी मघई टोला निवासी चौक कोतवाली, अर्जुन निवासी मोहम्मद जई चौक कोतवाली, अभिषेक यादव निवासी रोशनगंज चौक कोतवाली, केशव केवट निवासी बड़ी बिसरात चौक कोतवाली, जावेद हसन निवासी किला चौक कोतवाली, करन निवासी हुसैनपुरा चौक कोतवाली, मोनू निवासी बाबूजई चौक कोतवाली है।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न बैंकों की 32 पास बुक, 10 चेक बुक, 10 एटीएम कार्ड, 8 पैन कार्ड 36 विभिन्न बैंकों के खाता खोलने के फार्म, 20 आधार कार्ड की फोटो कापी, आठ मोबाइल, 1090 रुपये और तलाशी में तमंचा व कारतूस बरामद किए है। गिरोह का सरगना चंदन मिश्रा है और उस पर विभिन्न धाराओं के 10 मुकदमें, मोहन सक्सेना पर दो, समीर गुप्ता पर एक, अभिषेक यादव पर एक मुकदमा, अनुभव गुप्ता पर एक, केशव केवट पर एक मुकदमा, जावेद हसन पर एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों का चालान कर दिया। टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर, उप निरीक्षक रोहित कुमार, सौरभ शुक्ला, विपिन कुमार, अजय कुमार, साक्षी त्यागी, अरविन्द सिंह, प्रदीप कुमार आदि थे।
अनपढ़ लोगों को पैसे देकर खुलवाते थे खाता
पूछताछ के दौरान गिरोह के सरगना चंदन मिश्रा व मोहन सक्सेना ने बताया कि नई उम्र के अनपढ़ लड़कों और महिलाओं को पैसे का लालच देकर आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से बैंक अकाउंट खुलवा लेते थे। अकाउंट खुल जाने पर पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते थे। उनका मोबाइल सिम भी ले लेते थे। इस तरह की कूटरचित खातों की डिटेल पासबुक, एटीएम और फर्जी सिम बिहार व पश्चिम बंगाल गिरोह के सदस्यों को पांच हजार रुपये एक खाते पर उपलब्ध कराते है।
फ्रांड काल करके एटीएम के माध्यम से निकाल लेते थे पैसे
एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि अभियुक्त आनलाइन अथवा मोबाइल नंबर पर विक्टिम्स से संपर्क कर उन्हें फर्जी आनलाइन वेबसाइट से भ्रमित कर या डराकर या ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर, लोन देने के नाम पैसे अन्य खातों से ट्रांसफार करवा लेते थे। इस गिरोह द्वारा उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तामिलनाडु, उतराखंड, झारखण्ड, बिहार, राजस्थान, गुजरात में लोगों को फ्राड काल कर पैसे को फर्जी कूटरचित बैंक खातों में ट्रांसफर कर एटीएम अथवा यूपीआई के माध्यम से रुपये निकाल लिए जाते है।
एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम दिया है। अभियुक्तों के खिलाफ गैगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। गिरोह का मुख्य सरगना चंदन मिश्रा है। गिरोह को अन्तर्राष्ट्रीय गैंग रजिस्टर्ड किया जाएगा। अभियुक्तों का कार्यक्षेत्र अलग-अलग है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है…,संजय कुमार एएसपी सिटी।