उत्तर प्रदेशक्राइम

Gonda Stone Pelting: गोंडा में मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव

सूचना मिलते ही इलाके को पुलिस बल और पीएसी के जवानों से छावनी में तब्दील कर दिया।

गोंडा। (Gonda Stone Pelting) उत्तर प्रदेश के गोंडा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ। विजयादशमी के दिन शहर में प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच देर शाम विसर्जन के लिए निकली प्रतिमाओं पर पत्थरबाजी कर दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव में नूरामल मंदिर से आगे तकिया मस्जिद और घोसियाना मोहल्ले के आसपास इस प्रकार की स्थिति बनी। पत्थरबाजी से बवाल शुरू हो गया। दो पक्ष आमने-सामने आ गए। हालांकि, मामले की सूचना मिलते ही इलाके में पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती कर दी गई। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना आई है। (Gonda Stone Pelting)

(Gonda Stone Pelting) क्यों हुआ पथराव?

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सोनार गली मोहल्ले की दुर्गा प्रतिमा शहर से खैरा भवानी मंदिर के पोखरे में विसर्जन के लिए जा रही थीं। इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। उस समय तक अंधेरा हो गया था। इस कारण पुलिस को हालात से निपटने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हुड़दंगियों को पुलिस जवानों ने खदेड़ दिया। इसके बाद रास्ते पर एकत्रित भीड़ को भी तितर-बितर कर दिया।

छावनी में तब्दील इलाका, फैला तनाव
दशहरा पर्व को देर शाम गोंडा शहर के एक इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव में नूरामल मंदिर से आगे तकिया मस्जिद व घोसियाना मोहल्ले के आसपास पत्थरबाजी होने से बवाल की स्थिति बन गई। हालांकि, सूचना मिलते ही इलाके को पुलिस बल और पीएसी के जवानों से छावनी में तब्दील कर दिया।

विवाद में 3 खुराफाती हिरासत में, 2 को पूछताछ के बाद छोड़ा
पुलिस ने बड़गांव पुलिस चौकी के आगे मूर्ति विसर्जन विवाद में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अतिरिक्त दोनों पक्ष से एक-एक संदिग्धों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई, फिर उन्हें छोड़ दिया गया। इन्हें खुराफाती के रूप में चिह्नित किया गया है। उनसे जानकारी की जा रही है कि शांतिपूर्ण चल रहे विसर्जन में खलल क्यों और कैसे डाली गई। इसमें शामिल अन्य लोगों की भी पड़ताल पुलिस कर रही है। नगर कोतवाल मनोज पाठक का कहना है हर स्तर से पता किया जा रहा है। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

माहौल बिगाड़ने में हुड़दंगियों ने पलट दिये ठेले
शहर में मूर्तियों के विसर्जन में बड़गांव पुलिस चौकी के आगे रानीबाजार के पहले तक खुराफातियों ने हाथ की सफाई खूब दिखाई। माहौल बिगाड़ने के लिए सड़क किनारे लगीं ठेले की दुकानों को पलट दिया। दरअसल नूरामल मंदिर के पास बवाल के शोर में अफरातफरी मच गई। जिसका फायदा उठाते हुए खुराफातियों ने मौके को सांप्रदायिक रंग देनी की कोशिश की। जिसकी गवाही सड़क किनारे पड़े ठेले दे रहे हैं, उन्हें पलट दिया। पुलिस की सक्रियता से मौके से खुराफाती अपनी कोशिश में सफल तो नहीं हुए लेकिन गरीब दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया है। अब पुलिस तस्दीक कर रही है कि इस हरकत में किन लोगों का हाथ है।

पथराव का वीडियो-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button