उत्तर प्रदेश

Basti News: बस्ती में हिस्ट्रीशीटर के कंधो पर PWD का भार

टशन के साथ अधिकारी की कुर्सी पर बैठ झाड़ा रौब

बस्ती। (Basti News) उत्तर प्रदेश के बस्ती में PWD का एक अजब गजब कारनामा सामने आया है. PWD कार्यालय में एक्सईन की कुर्सी पर जिले के बड़े वाले अफसर न बैठकर मुंडेरवा थाने का अपराधी बैठकर धौंस जमाते दिख रहा है, बल्कि टशन दिखाने के लिए हिस्ट्रीशीटर ने कुर्सी पर बैठकर जमकर फ़ोटो सेशन भी कराया. इसे सोशल साइट्स पर साझा कर दिया. कुछ देर में देखते ही देखते फोटो वायरल हो गई. जैसे ही फ़ोटो वायरल हुई वैसे बस्ती की पुलिस जनाब हिस्ट्रीशीटर को बड़ी ही बेसब्री खोजने में लग गई है. (Basti News)

(Basti News) क्या है पूरा मामला

दरअसल हुआ यूं कि बस्ती का लोक निर्माण विभाग (PWD) उस समय चर्चा में आ गया जब अधिकारी की गैरमौजूदगी में एक अपराधी जो मुंडेरवा थाने का हिस्ट्रीशीटर है न सिर्फ एक्सईन की कुर्सी पर बैठ गया बल्कि रौब झाड़ने के लिए जमकर फ़ोटो भी खिंचावाई. इतना ही नहीं उसने फोटो अपने सोशल एकाउंट पर भी साझा किया. फिर क्या था ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जो शख्स एक्सईन की कुर्सी पर बैठा दिख रहा है, असल में वह एसी रिपेयर का काम करता है और साथ ही साथ वह मुंडेरवा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. इसका नाम शमसुद्दीन है, जो रामपुर गांव का निवासी है. इसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है.

बस्ती पुलिस ने सरगर्मी से शुरू की तलाश
पीडब्ल्यूडी के एक्सईन अवधेश कुमार के पास लोक निर्माण विभाग के निर्माण खण्ड के साथ साथ प्रांतीय खण्ड का भी अतिरिक्त चार्ज है. इस वजह से वह अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. जिस पर एसी रिपेयर करने आये शमसुद्दीन नाम के शख्स का मन डोल गया. उसने मौके का फायदा उठाते हुए उनकी कुर्सी पर जा बैठा और धड़ाधड़ फ़ोटो खींचकर सोशल साइट्स पर डाल दिया लेकिन उसकी यह एक गलती उस पर भारी पड़ गयी. जिस वजह से अब बस्ती पुलिस उसकी हरकत पर उसे खोज रही है.

इस मामले में जब हमने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अवधेश कुमार से बात करने का प्रयास किया तो उनका फोन नही उठा, व्हाट्सअप से मैसेज भेजकर पक्ष लेना चाहा तो वे मैसेज देखने के बाद कोई जवाब नही दिए. मगर खबर वायरल होते ही हिस्ट्री शीटर शमसुद्दीन ने अपने फेसबुक पेज से अधिशाषी अभियंता की कुर्सी पर बैठने वाली फोटो हटा दिया, मगर वायरल खबर का संज्ञान लेकर बस्ती पुलिस ने संबंधित थाने की पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है.

वही इस मामले को लेकर जब डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, अधिशासी अभियंत की कुर्सी पर एक हिस्ट्री शीटर बैठकर फोटो वायरल किया था. इस मामले में अधिशासी अभियंता के द्वारा आरोपी हिस्ट्री शीटर शमसुद्दीन के खिलाफ तहरीर दी जा रही है, जिसमे मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button