Narendra Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ
केंद्र में कुशल चिकित्सक द्वारा मुंह के कैंसर की सभी प्रकार की जांचे एवं कैंसर जैसी घातक बीमारी की दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी।
लखनऊ। (Narendra Modi Birthday) राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर रुदानखेड़ा साधन सहकारी समिति केंद्र के एक कक्ष में सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ द्वारा स्वस्थ इकाई केंद्र का शुभारंभ किया गया है। (Narendra Modi Birthday) केंद्र में कुशल चिकित्सक द्वारा मुंह के कैंसर की सभी प्रकार की जांचे एवं कैंसर जैसी घातक बीमारी की दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्र पर आये गम्भीर मरीजों की डिजिटल टेली कांफ्रेसिंग के जरिये एम्स,केजीएमयू के चिकित्सकों से भी परामर्श लिया जाएगा। (Narendra Modi Birthday)
(Narendra Modi Birthday) लोगों को किया गया जागरूक
संस्था की अध्यक्ष व संस्थापक अलका सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राज्य मंत्री जेपीएस राठौर व कोआपरेटिव सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप द्वारा किया गया। इस मौके पर अनिल कुमार (आईएएस) रजिस्टार सहकारिता उ0 प्र0 ,प्रोफेसर गौरा किशोर रथ एक्स हेड नेशनल कैन्सर इंस्टीट्यूट एम्स दिल्ली,व डॉक्टर मदनलाल भट्ट कुलपति हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्व विद्यालय उत्तराखण्ड आदि ने मुंह सहित शरीर के तमाम अंगों में होने वाले कैंसर के विषय में विस्तार से चर्चा कर लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा भजन व नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर राजेश कुमार भट्ट प्रबन्ध निदेशक कोआपरेटिव बैंक, सहकारिता विभाग, श्रीकांत गोस्वामी अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक सहकरिता विभाग व प्रधान संघ अध्यक्ष व अटारी की प्रधान संयोगिता सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में प्रधान व ग्रामीण मौजूद थे।
किसे मिलती हैं किफायती दवाएं?
जन औषधि केंद्र का मकसद खासतौर पर गरीब और पिछड़े वर्ग के जरूरतमंदों को कम दाम पर अच्छी गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराना है। यहां पर जेनेरिक दवाएं (Generic drug) मिलती हैं, जिनके बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जेनेरिक दवाएं असल में ब्रांडेड दवाओं जितनी ही असरदार होती हैं। लेकिन, इनका किसी पास पेटेंट नहीं होता, तो इन पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता और ये कम दाम में मिल जाती हैं। इस साल 26 जनवरी को लाल किले से अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि शुगर के इलाज पर हर महीने 3 हजार रुपये खर्च हो जाता है। उसकी एक दिन की दवा 100 रुपये की आती है, मगर जन औषधि केंद्र पर यह आपको 10 से 15 रुपये में मिल जाती है। जन औषधि केंद्र, यानी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) केंद्र, गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं को सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराने के लिए खोले गए केंद्र हैं। इन केंद्रों पर ब्रैंडेड दवाओं के मुकाबले कम दामों पर जेनेरिक दवाएं मिलती हैं। इन दवाओं की गुणवत्ता और प्रभावकारिता ब्रैंडेड दवाओं के बराबर होती है।
जन औषधि केंद्रों से जुड़ी कुछ और खास बातें
- इन केंद्रों को खोलने के लिए आवेदन करने के लिए 5,000 रुपये का शुल्क देना होता है।
- आवेदन के लिए आधार कार्ड और फ़ार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत होती है।
- आवेदन करने के लिए, आधिकारिक वेबसाइट janaushadhi.gov.in पर जाएं और होम पेज पर मेन्यू में Apply For Kendra के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के बाद, सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाती है।
- केंद्र में पांच लाख रुपये तक की दवाओं की मासिक खरीद पर 15 फ़ीसदी या अधिकतम 15,000 रुपये प्रति माह तक प्रोत्साहन दिया जाता है।
जन औषधि केंद्र में दवाओं की बिक्री पर आपको 20 फीसदी तक कमीशन मिलता है। साथ ही, सरकार हर महीने होने वाली बिक्री पर अलग से 15 फीसदी तक का इंसेंटिव देती है। दुकान खोलने के लिए फर्नीचर और अन्य सामानों के लिए 1.5 लाख रुपये तक की मदद मिल जाएगी। बिलिंग के लिए कंप्यूटर और प्रिंटर खरीदने में भी सरकार 50 हजार की सहायता करती है। जन औषधि केंद्र का मुख्य उद्देश्य था गरीबों और पिछड़े वर्ग के जरूरतमंदों कम कीमत पर उच्च स्तर की दवाइयां उपलब्ध करवाना। कोई भी गरीब व्यक्ति इन औषधि केंद्रो पर जाकर कम कीमतों में दवाइयां ले सकता है। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 23-04-2018 को घोषित एक योजना है। 2014-15 में जनऔषधि योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना कर दिया गया। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणमवत्ता वाली जैनरिक दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से कम किए जा रहें है।
ये भी पढ़ें- गाजीपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पलटाने की साजिश