Lucknow Railway News: लखनऊ- शाहजहांपुर रूट पर ओएचई टूटने से ट्रेनों में फंसे रहे सैकड़ों यात्री
लखनऊ होकर जाने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन गुरुवार को भी प्रभावित रहेगा।
लखनऊ। (Lucknow Railway News) उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के आलमनगर-शाहजहांपुर रेलवे लाइन के बगल में लगे ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) टूटने से बुधवार को ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। ओएचई टूटने के बाद दुर्गियाना एक्सप्रेस बिजली के तारों की चपेट में आ गई, जिसके बाद ब्लास्ट हो गया। इसकी वजह से 15127 काशी विश्वनाथ को रद्द कर दिया गया। वहीं लखनऊ से देहरादून जाने वाली वंदे भारत को दूसरे रूट से भेजा गया। इस रूट से आगे बढ़ने वाली बनारस इंटरसिटी की यात्रा को लखनऊ में ही समाप्त कर दिया गया। इसकी वजह से हजारों यात्री परेशान रहे। लखनऊ होकर जाने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन गुरुवार को भी प्रभावित रहेगा। बुधवार शाम करीब 5:40 बजे ओएचई के दुरुस्त होने पर 12 घंटे बाद रेल रूट बहाल हो सका। (Lucknow Railway News)
(Lucknow Railway News) लाइन में हो गया फॉल्ट
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि कोलकाता से अमृतसर जा रही ट्रेन नंबर 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस तड़के साढ़े तीन बजे लखनऊ से रवाना हुई और करीब पांच बजे सुबह उमरताली स्टेशन के आगे ट्रैक पर लटके ओएचई वायर से टकरा गई, जिससे । पायलट ने ट्रेन रोककर घटना की सूचना उमरताली और दलेलनगर स्टेशन को दी। आनन-फानन में लखनऊ से आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। राजधानी और वंदे भारत को घंटों स्टेशन पर खड़ा करने के बाद बदले रूट से भेजा गया। करीब दो दर्जन ट्रेनों के रूट बदल दिए गए और दो ट्रेनें निरस्त की गई हैं। वहीं, जानकारी मिलते ही लखनऊ, हरदोई व बालामऊ जंक्शन से कई अधिकारी और राहत ट्रेन मौके पर पहुंच गई। करीब छह घंटे के बाद दुर्गियाना एक्सप्रेस को डीजल इंजन मंगवाकर रवाना किया गया।
लखनऊ में फंसे रहे सैकड़ों यात्री
बरेली रूट की दो ट्रेनों को लखनऊ में रोके जाने से सैकड़ों यात्री यहां फंस गए। हालांकि रेलवे उनको दूसरी ट्रेनों से भेजे जाने का आश्वासन देता रहा। इस दौरान कई यात्री बसों से रवाना हो गए। इन यात्रियों को अब रेलवे रिफंड करेगा। वहीं कई यात्री देर शाम तक स्टेशन पर दूसरी ट्रेनों के इंतजार में फंसे रहे। इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें सात से आठ घंटे तक रुकी रहीं।
हंगामे के डर से जीआरपी-आरपीएस मुस्तैद रही
लखनऊ में चारबाग, लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग, बादशाहनगर और गोमतीनगर रेलवे स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों के इंतजार में परेशान रहे। घंटों वेटिंग एरिया में बैठे रहे। इसकी वजह से सर्कुलेटिंग एरिया में भी यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। ट्रेनों की सही जानकारी के लिए पूछताछ केंद्रों पर लंबी कतारें लगी रहीं। सूचना नहीं मिल पाने की वजह से हंगामे की स्थिति से निपटने के लिए जीआरपी-आरपीएफ मुस्तैद रही।
तीन से पांच घंटे तक लेट पहुंचीं ट्रेनें
ओएचई लाइन टूटने से कोलकाता-जम्मूतवी पौने पांच घंटे, गंगा-सतलुज साढ़े तीन घंटे, जनसाधारण एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, हावड़ा-अमृतसर तीन घंटे, ऊंचाहार स्पेशल सवा तीन घंटे, शाहजहांपुर-लखनऊ स्पेशल साढ़े तीन घंटे, झांसी-लखनऊ पांच घंटे, गोरखपुर-बड़ोदरा छह घंटे, पटना-अहमदाबाद स्पेशल पांच घंटे लेट रहीं। इसके अलावा कई और ट्रेनें देर रात तक देरी का शिकार हुईं।
ये भी पढ़ें- अब शाहजहांपुर में भेड़िया ने हमला कर तीन को घायल किया