देश

Teachers Day: शिक्षक दिवस पर सरकार 55 हजार 800 छात्रों को देगी टैबलेट

मुख्यमंत्री के द्वारा विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण की शुरुआत की जायेगी।

जयपुर। (Teachers’ Day) राजस्थान में शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश के विद्यार्थियों को राज्य सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। प्रदेश के 55 हजार 800 बच्चों को टैबलेट बांटे जाएंगे। इसकी शुरुआत 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में आयोजित होने वाले मुख्य शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान विद्यार्थियों को टैबलेट देकर करेंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 3 सिंतबर वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों सहित विभिन्न अधिकारियों की बैठक ली, शिक्षक दिवस की तैयारी की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। (Teachers’ Day)

जयपुर में मुख्य समारोह आयोजित
शिक्षा मंत्री दिलावर ने निर्देश दिए की शिक्षक दिवस के अवसर पर जयपुर में मुख्य समारोह आयोजित होगा। शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण की शुरुआत की जायेगी। प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ टैबलेट बांटेंगे। टैबलेट सभी जिलों मे पहुंचा दिए गए है। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उसी दिन इनका वितरण करेंगे। जयपुर में मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री 11 बच्चों की टैबलेट बांटेंगे। बाकी जिलों में सभी बच्चों को एक साथ टैबलेट बांटे जायेंगे।

प्रतिभावान छात्रों को मिलने वाली साइकिलों का रंग वापस होगा केसरिया
एक बार फिर प्रतिभावान छात्राओं को सरकार की तरफ से बांटे जाने वाली साइकिल का रंग बदलेगा। भजनलाल सरकार फिर से साइकिल का कलर केसरिया करने जा रही है। इस बात के संकेत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीडियो बयान जारी करते हुए आज दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने केसरिया रंग साइकिल का बदलकर काला कर दिया था, वापस साइकिल का रंग केसरिया किया जाएगा। केसरिया रंग शौर्य वीरता का परिचायक है। आजादी की लड़ाई भी केसरिया का बाना पहनकर क्रांतिकारियों ने लड़ी थी। शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि जब अग्नि देवता प्रज्वलित होते हैं तो उनका रंग भी केसरिया होता है और सूर्य देवता उदय होते हैं तो उनका रंग भी केसरिया होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button