UP ATS News: यूपी एटीएस ने भारतीय स्टाम्प पेपर और टिकट तस्करों को गिरफ्तार किया
एक अभियुक्त भारतीय स्टाम्प पेपर व टिकट तस्कर गैंग का मास्टर माइंड और पुरस्कार घोषित है।
लखनऊ। (UP ATS News) उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (यूपी एटीएस) की टीम ने एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो भारतीय स्टाम्प पेपर और टिकटों की तस्करी कर रहा था। पकड़े गए अभियुक्तों में एक इनामी अपराधी है। (UP ATS News) यूपी एटीएस की टीम अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पड़ताल में जुट गई है। (UP ATS News)
एटीएस उत्तर प्रदेश को सूचना प्राप्त हो रही थी कि प्रदेश में एक सिंडिकेट चल रहा है, जो बिहार से कूटरचित भारतीय स्टाम्प पेपर व कूटरचित भारतीय स्टाम्प टिकट छापकर अपने गैंग के सहयोगियों के साथ देश व प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तस्करी कर रहे हैं।
इस सूचना को विभिन्न माध्यमों से विकसित किया गया, तो पता चला कि नवाब आरजू उर्फ लालू, जो कि बिहार राज्य का रहने वाला है, अपने कुछ सहयोगियों के साथ अन्तर्राज्यीय गिरोह बनानकर कूटरचित भारतीय स्टाम्प और टिकट छापकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करता है।
इस सूचना के क्रम में पता चला कि अभियुक्त नवाब आरजू आज अपने कुछ साथियों के साथ कूटरचित भारतीय स्टाम्प पेपर व टिकट की सप्लाई के लिये जनपद गोरखपुर आने वाला है। इस सूचना की सटीक जनकारी होने पर अभियुक्त नवाब आरजू उर्फ लालू पुत्र कमरूद्दीन और उसके सहयोगी राजू कुमार यादव पुत्र सुदर्शन यादव को एटीएस उत्तर प्रदेश ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त नवाब आरजू उर्फ लालू शातिर अपराधी है, जो पूर्व में विभिन्न थानों में कूटरचित स्टाम्प पेपर की तस्करी में जेल भी जा चुका है। साथ ही मु.अ.सं. 14/2024 धारा 255, 258, 259, 260, 419, 420, 467, 468, 471, 474, 120बी भा.द.वि., थाना कैन्ट, जनपद गोरखपुर में वांछित चल रहा था, जिस पर रू. 25,000 का पुरस्कार भी गोरखपुर पुलिस द्वारा घोषित किया गया था। वर्तमान में यह उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली राज्यों के विभिन्न जनपदों में कूटरचित भारतीय स्टाम्प पेपर व टिकट की तस्करी करने का कार्य कर रहा था।
इसी गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों 1) कमरूद्दीन, 2) साहबजादे, 3) ऐश मोहम्मद, 4) रविन्द्र दीक्षित, 5) नन्दलाल प्रसाद, 6) सन्तोष गुमा आदि को कूटरचित भारतीय स्टाम्प पेपर व टिकट की तस्करी में जनपद गोरखपुर पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्य एटीएस की रडार पर है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही थाना कैंट, जनपद गोरखपुर में करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया।