उत्तर प्रदेशलखनऊ

Electric Double Decker AC Bus: Lucknow में चलेगी इलेक्ट्रिक डबल डेकर एसी बस, महाराष्ट्र से लखनऊ पहुंची

इलेक्ट्रिक डबल डेकर एसी बस का संचालन सरोजिनी नगर स्थित स्कूटर इंडिया से चिनहट के कमता चौराहा तक कराया जाएगा।

लखनऊ। (Electric Double Decker AC Bus) बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए कंपनियां लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही हैं। ई-रिक्शा के बाद कार, बस और अब इलेक्ट्रिक डबल डेकर एसी बस । (Electric Double Decker AC Bus) चलने लगी है। पहली बार इलेक्ट्रिक डबल डेकर एसी बस (Electric Double Decker AC Bus) महाराष्ट्र से लखनऊ पहुंची। नगरीय निदेशालय की तरफ से इस बस का शहर के अंदर संचालन किया जाएगा। हालांकि पहले इस एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर का उद्घाटन होगा उसके बाद ही संचालन शुरू हो सकेगा।

लखनऊ में दशकों पहले डबल डेकर एसी बसों के संचालन का सपना संजोया गया था। बाकायदा एक पुरानी डबल डेकर बस भी तैयार की गई थी और इसका संचालन करके देखा गया, लेकिन बिजली के तारों के मकड़जाल में यह बस उलझ गई और यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई, लेकिन कई दशक बाद अब एक बार फिर शहर के अंदर डबल डेकर का संचालन शुरू कराए जाने की तैयारी है। इस बार एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर का सफर यात्रियों को कराया जाएगा।

डबल डेकर बस को देखने के लिए बेताब दिखे लोग
शुक्रवार शाम को स्विच मोबिलिटी कंपनी की तरफ से लोडर पर सवार होकर महाराष्ट्र से एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस लखनऊ स्थित कार्यशाला पहुंच गई। अब इस बस का उद्घाटन होने के बाद संचालन शुरू होगा। नगरीय परिवहन निदेशालय के अधिकारियों के साथ ही सिटी बस के अधिकारियों ने इस बस का निरीक्षण किया। देखने में यह बस काफी आकर्षक लग रही है। वर्तमान में लखनऊ में 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। इनमें एसी बसें भी शामिल है और नॉन एसी बसें भी, लेकिन अभी तक डबल डेकर का संचालन कभी नहीं हुआ है। पहली बार शहर की सड़क पर डबल डेकर एसी बस भी दौड़ेगी।

कमता चौराहा से स्कूटर इंडिया के बीच होगा संचालन
सिटी बस से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि डबल डेकर बस का शहर में संचालन कराने के लिए तारों का मकड़जाल हटाया जा चुका है। नगर निगम की तरफ से पेड़ों की कटाई छटाई भी कराई जा चुकी है, जिससे बस के संचालन में किसी तरह का अवरोध उत्पन्न न हो। सरोजिनी नगर स्थित स्कूटर इंडिया से चिनहट के कमता तक डबल डेकर बस का संचालन कराया जाएगा।

सिटी ट्रांसपोर्ट को बस सौंपी जाएगी बस
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के एमडी आरके त्रिपाठी का कहना है कि महाराष्ट्र से स्विच मोबिलिटी कंपनी ने लखनऊ के लिए पहली एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस भेजी है। इस बस का शहर के अंदर संचालन कराया जाएगा स्कूटर इंडिया से कमता के बीच संचालन होगा। नगरीय निदेशालय की तरफ से जब सिटी ट्रांसपोर्ट को यह बस सौंप दी जाएगी तो संचालन शुरू करा दिया जाएगा। इसमें किसी तरह की कोई अड़चन नहीं आएगी। चार्जिंग प्वाइंट्स की भी व्यवस्था की जा रही है। इस डबल डेकर एसी बस के संचालन से शहरवासियों को विदेशी लुफ्त उठाने का मजा मिलेगा। इलेक्ट्रिक डबल डेकर एसी बस के संचालन को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button