Police News: रात में महिलाओं को घर तक छोड़ेगी पुलिस, 112 पर कॉल करके मांगनी पड़ेगी मदद
महिला हिंसा के बढ़ते अपराधों को लेकर यूपी पुलिस ने लिया फैसला
लखनऊ। (Police News) उत्तर प्रदेश पुलिस ने बढ़ते महिला अपराधों को रोकने के लिए एक नई पहल शुरू की है। अगर आप महिला हैं और किसी कारण आपको घर पहुंचने में देरी हो जाती है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस देर रात अकेले सफर कर रही महिला को उसके घर तक छोड़ेगी। इसके लिए महिला को यूपी पुलिस की 112 सेवा पर फोन कर अपनी समस्या बताना होगा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मदद करेगी।
डायल 112 की हर गाड़ी पर महिला कांस्टेबल की होगी तैनात
उत्तर प्रदेश पुलिस की पीआरवी 112 की हर गाड़ी पर महिला पुलिस कांस्टेबल तैनात रहेगी जिससे महिलाओं की सुरक्षा और मजबूत होगी। वर्तमान समय में बढ़ रहे महिला अपराधों को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह मुहिम शुरू की है। रात में अगर आपको टैक्सी नहीं मिलती है और आप महिला हैं तो 112 पर फोन करके सहायता मांग सकती हैं पुलिस आपके घर तक छोड़ेगी।
ऐसे मांगनी होगी मदद
रात्रि 10 से सुबह 6 के बीच अकेली महिलाएं क्या करें?
🚨112 पर कॉल करके एस्कोर्ट करने के लिए अनुरोध करें।
🚨अपनी लोकेशन, निकटतम पहचान चिन्ह यदि ज्ञात हो तो उसे शेयर करें।
🚨 PRV (पुलिस प्रतिक्रिया वाहन) आप तक पहुंचकर, आपको घर तक सुरक्षित एस्कोर्ट करेगी।