Bharat Bandh News: 24 अगस्त 2024 सम्पूर्ण भारत बंद
आपातकालीन सेवाएं और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (Bharat Bandh News) अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज (21 अगस्त)’भारत बंद’ का आह्वान किया है। बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं। ऐसे में सवाल ये हैं कि भारत बंद क्यों बुलाया गया है? सुप्रीम कोर्ट का वो कौन-सा फैसला है, जिसका दलित संगठन विरोध कर हैं? दलित संगठनों की क्या मांगे हैं? संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में लेटरल एंट्री क्यों सवालों के घेरे में है? भारत बंद के दौरान क्या-क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा। (Bharat Bandh News)
क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला?
सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था, ”सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए – सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाले। ये दोनों जातियां एससी में आती हैं, लेकिन इस जाति के लोग बाकियों से अधिक पिछड़े रहते हैं। इन लोगों के उत्थान के लिए राज्य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब-क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है।”
सुप्रीम कोर्ट ने कोटे में कोटा निर्धारित करने के फैसले के साथ ही राज्यों को जरूरी हिदायत भी दी। कहा कि राज्य सरकारें मनमर्जी से यह फैसला नहीं कर सकतीं। इसमें भी दो शर्त लागू होंगी।
गूगल ट्रेंड में भारत बंद
दलित संगठनों ने 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। यह सुबह से ही गूगल पर ट्रेंड कर रहा है। (Bharat Bandh in Google Trande)
क्यों है भारत बंद
भारत बंद आज यानी 21 अगस्त 2024 को है क्योंकि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी आरक्षण के अंदर उप-श्रेणियां बनाने का फैसला दिया है, जिसमें राज्य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण को उप-वर्गीकृत कर अलग कोटा निर्धारित कर सकती हैं. इसी के चलते देश की विभिन्न पार्टियां जैसे बीएसपी, आरजेडी, भीम आर्मी, आरक्षण बचाने के लिए काम करने वाले संगठन भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत बंद को लेकर अभी तक किसी भी राज्य सरकार ने आधिकारिक तौर पर दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं, इसलिए कल स्कूल-कॉलेज हमेशा की तरह खुले रहेंगे. सभी छात्र-छात्राएं हमेशा की तरह अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में जा सकेंगे। हालांकि, बंद के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
भारत बंद के दौरान क्या खुला रहेगा
21 अगस्त 2024 को भारत बंद के दौरान अस्पताल और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. बैंक ऑफिस और सरकारी दफ्तरों के बंद रहने की अभी कोई जानकारी नहीं है, जानकारी के मुताबिक ये कल खुले रहेंगे. कल क्या खुला रहेगा एंबुलेंस सेवाएं, आपातकालीन सेवाएं, अस्पताल और मेडिकल सेवाएं, फार्मेसी और पुलिस सेवाएं, बैंक और सरकारी दफ्तर।
‘भारत बंद’ को आरपीआई का समर्थन
अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों के भारत बंद आह्वान को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवले) ने समर्थन किया है।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने कहा कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कोटे में क्रीमीलेयर का मानदंड लागू करने का कदम ग़लत है। ये पूरी तरह से अनुसूचित जाति/जनजाति की एकता को नुक़सान पहुँचाने का प्रयास है। आज भी समाज में अनुसूचित जाति/जनजाति के खिलाफ अन्याय बंद नहीं हुए हैं, इसलिए क्रीमीलेयर के मानदंड की बात करना सामाजिक न्याय के खिलाफ है।
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण जाति पर आधारित है। इसलिए आरपीआई(ए) अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण में क्रीमी लेयर के मानदंड लागू करने के विरोध में हो रहे भारतबंद का समर्थन करती है।
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि दलित समाज की एकता ही उनकी ताकत है जो उनको आगे लेकर जाती है लेकिन कई लोग इस एकता से घबराते हैं इसलिए वो बँटवारा करना चाहते हैं।
One Comment