उत्तर प्रदेशलखनऊ

Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर फ्लोरीन गैस लीक से हड़कंप

एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 के कार्गो एरिया में फ्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा था।

लखनऊ। (Lucknow News) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गैस लीक होने की खबर फैली। गैस लीक होने की खबर मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी और कर्मचारी भागने लगे। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 के कार्गो एरिया में फ्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा था। इससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। (Lucknow News)

सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। दमकल की कई गाड़ियां भी मौके पर बुलाई गई। पुलिस और एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू शुरू किया और गैस लीक बंद की। बताया जा रहा है कि फ़्लोरिन गैस का इस्तेमाल कैंसर के इलाज में होता है। मरीजों को रेडियोथैरेपी देने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि दवाओं की पैकेजिंग से फ्लोरीन गैस का इस्तेमाल होता है। ज्यादा मात्रा में गैस लीक होने की वजह से मशीन ने डिक्टेट किया और अलार्म बजा इसके बाद राहत बचाव के बाद स्थिति सामान्य हुई। फिलहाल स्थिति सामान्य है। गैस लीक होने के चलते एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों में दहशत पैदा हो गई थी। (Lucknow News)

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव लीक हुआ है। 2 कर्मचारी बेहोश हो गए। टर्मिनल-3 CISF और NDRF को सौंप दिया गया। 1.5 किमी का एरिया खाली कराया गया। लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है।

फ्लाइट लखनऊ से गुवाहाटी जा रही थी। उसी दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर स्कैनिंग के दौरान मशीन से बीप की आवाज आने लगी। लकड़ी के बॉक्स में कैंसर रोधी दवाएं पैक थीं।

इसमें रेडियोएक्टिव एलिमेंट होता है। जैसे ही कर्मचारियों ने बॉक्स खोला तेजी से गैस निकली। इससे 2 कर्मचारी बेहोश हो गए। कर्मचारियों के बेहोश होते ही वहां भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। तुरंत इलाके को खाली कराया गया।

एडवाइजरी जारी, कहा- उस एरिया में न जाएं
एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा- टर्मिनल-3 के पास कार्गो से गैस लीकेज की सूचना मिली। 3 फायर सर्विस, NDRF, SDRF की टीम मौके पर पहुंचीं और जांच-पड़ताल की। कुछ दवाओं के बॉक्स से फ्लोरीन गैस लीक हुई। घटना पर टीम नजर रखे हुए है। एहतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी की गई कि उस एरिया में न जाएं।

एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया- एयरपोर्ट के कार्गो डिपार्टमेंट में हर दिन फ्लोरिन आती-जाती रहती है। आज मात्रा ज्यादा होने की वजह से मशीन ने डिटेक्ट किया और अलार्म बजने लगा। मुख्य परिचालन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया- एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित नहीं है। स्थिति सामान्य है।

आंखों में जलन हुई, घबराहट से डर गए यात्री
गैस लीक होने के बाद वहां मौजूद लोगों की आंख में जलन होने लगी। घबराहट होने लगी। लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल के एनेस्थिसिया एक्सपर्ट डॉक्टर सुरेश कौशल ने बताया- रेडियो एक्टिव के असर से बेहोशी, आंखों में जलन, ब्लड प्रेशर कम हो सकता है।

बॉडी में रैशेज, अचानक तेज खांसी होने लगती है। यही नहीं, फेफड़ों पर भी असर होता है। किडनी पर भी असर पड़ता है। फ्लोरीन गैस का इस्तेमाल एक्स-रे, मेडिकल से जुड़ी कई जांच में होता है। कुछ दवाओं का तापमान सुरक्षित रखने के लिए भी फ्लोरीन का इस्तेमाल किया जाता है।

SDRF के असिस्टेंट कमांडेंट मिथिलेश कुमार तिवारी ने बताया- हमें 9.55 बजे सूचना मिली। इसके बाद 11.40 बजे 25 जवानों की टीम पहुंची। मौके पर NDRF के 48 जवान ऑपरेशन में लगे थे। फिलहाल, स्थिति सामान्य है। रिसाव के समय 5 लोग मौके पर मौजूद। वह भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। 1 घंटे तक ऑपरेशन चलाया गया।

अडाणी ग्रुप ने बयान जारी कर कहा- अलार्म बजने के बाद NDRF टीम को बुलाया गया। जांच-पड़ताल की गई। स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। इसका एयरपोर्ट के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।

किसी तरह का लीकेज नहीं था
रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर सौम्या तिवारी ने कहा- मैं एयरपोर्ट की सूचना पर यहां पहुंची। जांच की गई। कोई रेडिएशन लीकेज नहीं था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button