Nepal Plane Crash: नेपाल में बड़ा विमान हादसा, 18 लोगों की मौत CCTV
काठमांडू पोस्ट के अनुसार, दुर्घटना स्थल से 18 शव बरामद किये गये हैं।
काठमांडू। (Nepal Plane Crash) नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हुआ है। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। काठमांडू पोस्ट के अनुसार, दुर्घटना स्थल से 18 शव बरामद किये गये हैं। (Nepal Plane Crash)
Nepal Plane Crash: विमान में सवार थे 19 लोग
काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे। यह विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पुलिस और अग्निशमन कर्मी दुर्घटना स्थल पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है।
पायलट को ले जाया गया अस्पताल
हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। फिलहाल यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
नेपाल विमान दुर्घटना मामला-
काठमांडू में Saurya Airlines जहाज दुर्घटना
काठमांडू. अधिकारियों ने कहा है कि काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर Saurya Airlines का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से एक दर्जन से ज्यादा हताहत हो गए। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूचना… pic.twitter.com/fH4mWBfac2— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) July 24, 2024
वहां मौजूद लोगों ने बताया हादसे से पहले का मंजर
काठमांडू पोस्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया और पंख सीधा जमीन से टकरा गया जिससे विमान में तुरंत आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा। वायरल वीडियो में हवाई अड्डे पर धुएं के घने गुबार देखे जा सकते हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गौरतलब है कि ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। विमान का नंबर 9N – AME (CRJ 200) था। शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रन-वे पर फिसल गया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हो गया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। विमान में आग लगने की वजह से इस हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस प्लेन हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि विमान से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं। हादसे की वजह से विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
नेपाल विमान हादसा CCTV फ़ुटेज !! pic.twitter.com/J7avBOGhMb
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) July 24, 2024
दुर्घटना में मारे गए 18 लोगों के शव बरामद
विमान दुर्घटना में मारे गए 18 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सभी शवों की पहचान सौर्य एयरलाइंस रिलायंस के इंजीनियर और कर्मी के रूप में की गई है। इसकी पुष्टि काठमांडू एयरपोर्ट के प्रमुख प्रेमनाथ ठाकुर ने की है। काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाले सौर्य एयरलाइंस के विमान में कुल 19 लोग सवार थे, जिसमें दो कैप्टन दो क्रू मेंबर औऱ 15 यात्री थे इसकी पुष्टि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ नेपाल के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुलका ने की है सौर्य एयरलाइंस का विमान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहा था, तभी उड़ान भरते समय यह हादसे का शिकार हो गया. घटनास्थल से सामने आए वीडियो में एयरपोर्ट पर धुएं के गुबार के साथ भीषण आग देखा जा सकता है.
कैसे क्रैश हुआ प्लेन, जानें
शुरुआती जानकारी के मुतकाबिक, उड़ान भरने के दौरान विमान फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है. उड़ान भरने के दौरान विमान फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है. इस हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. जल्द से जल्द विमान में लगी आग बुझाने की कोशिश की गई, ताकि अन्य यात्रियों का पता चल सके.
पोखरा जा रहे लोग हादसे का शिकार
प्लेन में चालक दल और तकनीकी कर्मचारियों समेत 19 लोग सवार थे, जो पोखरा जा रहे थे. एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने NDTV को बताया कि उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के भीतर रनवे से फिसलने के बाद विमान में आग लग गई. प्लेन हादसे की सामने आई तस्वीरों में धुएं का काला गुबार और आग की लपटों को देखा जा सकता है.
प्लेन के कैप्टन को बचाया गया
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई, जब सौर्य एयरलाइंस का पोखरा जाने वाला विमान रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नेपाल पुलिस और नेपाली सेना सहित अग्निशमन दल और सुरक्षाकर्मी बचाव अभियान चला रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, विमान के कैप्टन मनीष शाक्य को मलबे से बचा लिया गया है और इलाज के लिए सिनामंगल के केएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- नेपाल में बड़ा विमान हादसा, 18 लोगों की मौत