Lucknow News: शिक्षिका ने छात्र के एक मिनट में जड़े 8 थप्पड़, कान से आ गया खून CCTV
बच्चे के पिता ने शिक्षिका के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
लखनऊ। (Lucknow News) राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित एक निजी स्कूल की शिक्षका ने कक्षा पांच के बच्चे को एक मिनट में आठ थप्पड़ जड़े। बच्चे को कान पकड़ कर खींचा भी है। कान पर थप्पड़ के प्रहार से बच्चे के कान से खून निकल आया। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद है। बच्चे के पिता ने शिक्षिका के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। ये घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। (Lucknow News)
जानकारी के अनुसार, निवाजगंज निवासी विशाल चौरसिया ने बताया कि उनका 10 वर्षीय बेटा आरव चौरसिया घर के पास स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ता है। शुक्रवार को बेटा कक्षा में पढ़ रहा था। तभी शिक्षिका ने अपने पास बुलाया। बेटे को ताबड़तोड़ आठ थप्पड़ जड़ दिये। बेटे का धमकाया भी। बेटे के कान खून निकलने लगा। बेटा जब घर आया तो वह डरा हुआ था। काफी पूछने से उसने शिक्षिका के पीटने की बात बतायी। कान में खून देख घर वाले नाराज हो गए। (Lucknow News)
विशाल स्कूल गए प्रधानाचार्य से बेटे को शिक्षिका द्वारा पीटने की शिकायत की। पहले तो प्रधानाचार्या ने टालने का प्रयास किया। परिजन के दबाव में उन्होंने शिक्षिका को बुलाया तो वो मारपीट की बात से मुकर गईं। कक्षा के बच्चों से पूछा गया। बच्चों ने पीटने की जानकारी दी। सीसी कैमरे की फुटेज निकाली गई। जिसमें शिक्षिका बच्चे को मारते हुये दिख रही हैं। पुष्टि होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को निष्कासित कर दिया है। पिता ने ठाकुरगंज कोतवाली में शिक्षिका के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने सीसी फुटेज लेकर मामले की जांच कर रही है। (Lucknow News)
Lucknow News: शिक्षिका ने किया मारपीट से इनकार
विशाल ने स्कूल जाकर प्रधानाचार्य से शिकायत की। पहले प्रधानाचार्य ने टालने की कोशिश की, लेकिन परिजनों के दबाव में उन्होंने शिक्षिका को बुलाया। शिक्षिका ने मारपीट से इनकार किया, लेकिन कक्षा के बच्चों ने घटना की पुष्टि की। सीसीटीवी फुटेज देखने पर शिक्षिका बच्चे को मारते हुए दिखी। पुष्टि होने पर स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को निष्कासित कर दिया। पिता ने ठाकुरगंज कोतवाली में शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। (Lucknow News)
नोटबुक में स्पेलिंग की गलती को लेकर भड़की टीचर
जानकारी के अनुसार, टीचर ने गुरुवार को होमवर्क दिया था। शुक्रवार को जब होमवर्क चेक किया गया, तो बच्चे ने ‘वॉटर’ की जगह ‘व्हाट’ (What) लिख दिया था। इस पर टीचर को गुस्सा आ गया और उसने बच्चे को बुलाकर 8 बार थप्पड़ मारे। बच्चे के पिता का यह भी आरोप है कि जब बच्चा रोते हुए स्कूल इंचार्ज के पास गया, तो इंचार्ज ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। (Lucknow News)
शिक्षक ने छात्र को पीटा, सीढि़यों से दिया धक्का
हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बछलौता रोड स्थित स्कूल के शिक्षक ने कक्षा सात के छात्र की पिटाई कर दी। आरोप है कि शिक्षक ने छात्र को सीढि़यों से धक्का दे दिया, जिससे वह घायल हो गया। छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बाबूगढ़ छावनी निवासी प्रशांत शर्मा ने बताया कि उसका पुत्र बछलौता रोड स्थित एक स्कूल में कक्षा सात का छात्र है। शुक्रवार की सुबह उसका पुत्र स्कूल गया था। पढ़ाई के दौरान एक शिक्षक ने उसके बेेटे की पिटाई कर सीढि़यों से धक्का दे दिया। इसमें उसके बेटे के पैर में काफी चोट लगी है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मारपीट करने की धारा 115(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – राज्य राजधानी क्षेत्र की अधिसूचना जारी