Ghaziabad News: प्रॉपर्टी डीलर के साथ रील बनाने वाले दो प्रशिक्षु दरोगा निलंबित, प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार
दोनों दरोगा गाजियाबाद जिला में एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ इंस्टाग्राम रील बनवा रहे थे।
गाजियाबाद। (Ghaziabad News) उत्तर प्रदेश पुलिस के दो प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों ने कभी ये नहीं सोचा होगा कि नौकरी की शुरुआत में ही उनके माथे पर निलम्बन का दाग लग जायेगा। उनकी थोड़ी सी गलती ने उनके माथे पर निलम्बन का दाग लगा दिया। दोनों दरोगा गाजियाबाद जिला में एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ इंस्टाग्राम रील बनवा रहे थे। किसी ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो प्रॉपर्टी डीलर के साथ वीडियो बनवाने वाले दो प्रशिक्षू उपनिरीक्षकों को अधिकारियों ने निलंबित कर दिया है। इन प्रशिक्षू उपनिरीक्षकों के साथ मिलकर वीडियो रील बनाने वाले प्रॉपर्टी डीलर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो रील वायरल होने के बाद अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है। प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी आईडी से सोशल मीडिया पर वीडियो रील वायरल की थी। (Ghaziabad News)
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो रील वायरल हुई। वीडियो में सरताज नाम का एक प्रॉपर्टी डीलर दो पुलिसकर्मियों के साथ वीडियो बना रहा है। पुलिस कर्मियों के साथ प्रॉपर्टी डीलर की कई वीडियो सोशल मीडिया पर आई हैं। (Ghaziabad News)
एक वीडियो में प्रॉपर्टी डीलर दोनों प्रशिक्षू उपनिरीक्षकों धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार को अपने ऑफिस में बिता रहा है। दूसरी वीडियो में प्रॉपर्टी डीलर दोनों पुलिसकर्मियों को आसपास खड़ा कर वीडियो बना रहा है। डीसीपी ग्रामीण विवेक सिंह यादव ने बताया कि प्रशिक्षू उपनिरीक्षकों धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार को निलंबित कर दिया है। दोनों पर विभागीय जांच चलेगी। वही प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। (Ghaziabad News)