क्राइमउत्तर प्रदेश

Mathura News: बारिश में मथुरा में पानी की टंकी गिरी, दो महिलाओं की मौत, 12 घायल

घटिया निर्माण से बनाई गई थी मौत की टंकी बोले स्थानीय लोग

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला के कृष्णा विहार कालोनी (Mathura News) में रविवार शाम को पानी की टंकी गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. इसके अलावा कई मकान भी टंकी गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे की सूचना के बाद मौके पर डीएम, एएसएसपी और मेयर पहुंच गए थे. बचाव कार्य जारी था. एक घायल की स्थित गंभीर बतायी जा रही है. मामल की गंभीरता को देखते हुए सेना की मदद भी ली जा रही है।(Mathura News)

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. दमकलकर्मी एवं पुलिस के अलावा राजस्व, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग आदि की टीमें मुस्तैदी से बचाव कार्य में लगी हुई हैं. उन्होंने बताया कि यह 2.5 लाख लीटर क्षमता की टंकी थी. यह गंगाजल पेयजल परियोजना के तहत जल निगम द्वारा छह करोड़ रुपए की लागत से बनवाई गई थी।(Mathura News)

पिलर टूटने से धाराशायी हुई टंकी
कृष्णा विहार कालोनी के पार्क में 2500 किलोलीटर की क्षमता की टंकी का निर्माण जल निगम ने कराया था. इसे 2023 में नगर निगम को सौंपा गया था. रविवार शाम को मथुरा में हल्की बारिश हो रही थी. इलाके लोग अपनी घरों के बाहर खड़े हुए थे. अचानक टंक का एक पिलर धाराशायी हो गया. इससे पूरी टंकी भरभराकर गिर पड़ी. इससे टंकी में भरा पानी मलबे साहित लोगों के घरों में घुस गया. इससे 10 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए. एक मकान की छत भी पूरी तरह से टूट गई.(Mathura News)

बचाव के लिए एनडीआरफ, सेना की टुकड़ी भी पहुंची
स्थानीय लोगों के अनुसार अचानक टंकी गिरने के धमाके की आवाज हुई. इसके बाद ऐसा लगा कि भूकंप आ गया. टंकी के मलबे और पानी की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत हो गई. मोहल्ले से मलबा हटाने के लिए सात जेसीबी लगाए गए हैं. मौके पर एनडीआरएफ और सेना की एक टुकड़ी भी पहुंच गई थी. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि टंकी गिरने के कारणों की जांच कराई जाएगी।

आला अधिकारी कर रहे निगरानी
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय सहित जिले के सभी आला अधिकारी बचाव व राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं. राजस्व विभाग प्रभावित परिवारों को भोजन एवं रहने की सुविधा मुहैया करा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आवास विकास परिषद द्वारा विकसित कृष्णा विहार कॉलोनी की पानी की टंकी के निर्माण का काम वर्ष 2021 में ही पूरा हुआ था.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण बल की टीमों को भी बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है जिनके जल्द ही यहां पहुंचने की संभावना है. सिंह ने कहा कि जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाएगा कि मलबे में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है, तब तक बचाव कार्य जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें – फैजुल्लागंज की समस्याएं जानने बारिश में निकली ‘ममता’ की टीम

फैजुल्लागंज की समस्याएं जानने बारिश में निकली ‘ममता’ की टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button