उत्तर प्रदेश

प्यार के बाद सिपाही ने बना ली दूरी… महिला सिपाही ने लिखाया रेप का मुकदमा फिर थाना में करनी पड़ी शादी

इस शादी समारोह को देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया.

उन्नाव। (Cops Love Marriage) उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला में दो पुलिसकर्मियों की अनोखी शादी देखने को मिली है. आनन फानन में हुए इस शादी समारोह को देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया. दरअसल दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे महिला और पुरुष पुलिस कर्मी एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा रहे थे. लेकिन जब बात शादी की आई तो लड़का गंभीरता नहीं दिखा रहा था. फिर लड़की को पता चला कि वह चुपके से दूसरी जगह शादी करने जा रही है. जिसके बाद लड़की ने सदर कोतवाली में लड़के के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया. जब बात नौकरी पर बन आई तो लड़के ने उसी लड़की के साथ मंदिर में ही सात फेरे लेकर उसे अपनी जीवन संगिनी बना लिया. (Cops Love Marriage)

बता दें कि, उन्नाव की सदर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल योगेंद्र और महिला कांस्टेबल ममता पिछले दो सालों से एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों का आए दिन मिलना जुलना होता था. यहां तक ड्यूटी करने भी एक साथ जाते थे. दोनों में नजदीकियां इस तरह बढ़ गईं की बात शादी तक पहुंच गई. दोनों शादी के लिए राजी भी हो गए थे. लेकिन कुछ समय पहले योगेंद्र ममता से दूरियां बढ़ाने लगा. वह दूसरी जगह शादी करना चाह रहा था. वह भी चुपके से, जब इस बात की भनक ममता को लगी तो उसने योगेंद्र को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों में बात नहीं बनी. यहां तक ममता ने योगेंद्र के घरवालों से मिलकर भी अपने बीच के रिश्तों के बारे में बताया था.

लेकिन जब योगेंद्र नहीं माना तो ममता ने उसके खिलाफ सदर कोतवाली में ही रेप समेत कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दिया. जब बात नौकरी पर बन आई और जेल जाने की नौबत आई तो योगेंद्र को उसके दोस्तों ने समझाकर रात में ही मंदिर में दोनों के सात फेरे करवा दिए. उन्नाव की सदर कोतवाली की यह शादी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि, दोनों ने शादी कर ली है. अब लड़की जो चाहेगी उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

2018 बैच का सिपाही है योगेंद्र
मऊ जिले के सिंधुराइच गांव निवासी योगेंद्र यादव वर्ष 2018 बैच का सिपाही है। करीब दो साल से सदर कोतवाली में उसकी तैनाती है। इसी कोतवाली में तीन साल से अधिक समय से 2019 बैच की महिला सिपाही तैनात है। करीब डेढ़ वर्ष से दोनों में नजदीकियां हुईं और बात शादी तक पहुंच गई।

19 जून 2024 को महिला सिपाही ने योगेंद्र पर दुष्कर्म व मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी। उसने आरोप लगाया कि योगेंद्र ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक उत्पीड़न किया। कहा कि उस पर कुछ कर्जा है, घर के लोग शादी में 20 लाख रुपये मांग रहे हैं। मांग पूरी होने पर ही शादी करेगा।

नौकरी जाने के डर से कर ली शादी
सदर कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सिपाही योगेंद्र को जेल जाने व नौकरी से हाथ धोने के साथ लोकलाज का डर सताने लगा। इससे बचने के लिए उसने शादी के लिए हामी भर दी। सोमवार को मगरवारा क्षेत्र स्थित गोकुल बाबा मंदिर में स्वजन की मौजूदगी में दोनों ने शादी कर ली। यहीं के चौकी प्रभारी इंद्रदेव उपाध्याय ने अपने स्टाफ के साथ बाराती व जनाती का फर्ज निभाया।

ये भी पढ़ें- बारिश में मथुरा में पानी की टंकी गिरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button