उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

आशिकी के चक्कर में DSP बना PAC का सिपाही, कर लिया अपना नाश

डेप्युटी एसपी कृपाशंकर कन्नौजिया होटल में मना रहे थे महिला सिपाही के रंगरेलियां

सुधीर कुमार
लखनऊ/उन्नाव। उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सीओ तैनात कृपाशंकर कनौजिया ने आशिकी के चक्कर में अपना नाश कर लिया है। वह होटल में महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मानते पकड़े गए। इसकी जानकारी पुलिस के आला कमान को हुई तो योगी सरकार के निर्देश पर कृपाशंकर कनौजिया (Kripa Shankar Kanaujia) को सीधे डेप्युटी एसपी के पद से पीएसी का प्रथम पद सिपाही बना दिया है। कृपाशंकर की ये सजा उम्रकैद से कम नहीं है। (Kripa Shankar Kanaujia)

छुट्टी लेकर कानपुर में महिला सिपाही के साथ आशिक मिजाजी एक साहब को इस कदर भारी पड़ेगी उन्होंने सोचा न था। रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद हुई विभागीय जांच के नतीजे ने उन्हें साहब से सीधे सिपाही बना दिया। साहब गोरखपुर स्थित पीएसी की जिस 26वीं वाहिनी में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात थे। अब वहीं उनकी ड्यूटी सिपाही के रूप में वाहिनी व्यवस्था में लगा दी गई है। (Kripa Shankar Kanaujia)

घर में काम बताकर ली छुट्टी लेकिन घर नहीं पहुंचे
बात जुलाई 2021 की है। साहब से सिपाही बने डिप्टी एसपी कृपाशंकर कन्नौजिया उस दौरान उन्नाव जिले की बीघापुर सर्किल में तैनात थे। सहयोगी महिला सिपाही के साथ उनका इश्क परवान चढ़ा। इश्क में डूबे सीओ साहब ने घर में जरूरी काम बताकर छह जुलाई को अपने कप्तान से छुट्टी ली। लेकिन घर नहीं पहुंचे। घरवालों ने उनके फोन पर संपर्क किया लेकिन बात नहीं हो पाई। घबराई पत्नी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए उन्नाव के एसपी से संपर्क किया। डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी की गुमशुदगी की सूचना ने साहब को चिंता में डाल दिया। उनकी तलाश के लिए जिले की सर्विलांस टीम के साथ अन्य पुलिस टीमों को लगा दिया गया।

कानपुर में मिली थी लोकेशन
सर्विलांस टीम ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि उनकी आखिरी लोकेशन कानपुर के माल रोड में आई है। सर्विलांस टीम सीओ को तलाशते हुए माल रोड के एक होटल में पहुंची। वहां उनकी फोटो दिखाकर मैनेजर से पूछा कि क्या ये यहां आए थे। मैनेजर ने बताया कि साहब किसी महिला के साथ होटल के कमरे में ही रुके हुए हैं। टीम ने सीओ साहब से संपर्क कर कहा कि घरवाले परेशान हैं वह पत्नी से बात कर लें।

डीजीपी मुख्यालय ने लिया ऐक्शन
सीओ ने पत्नी को वीडियो कॉल करके बताया कि वह किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए कानपुर आए हैं। लेकिन सीओ साहब की पूरी पोल पट्टी खुल गई। डीजीपी मुख्यालय ने सीओ को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें डिमोट करके उनके मूल पद पर भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर चरित्र वायरल
सीओ साहब का ये घटिया चरित्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्स पर यूजर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। सीओ रहे कृपाशंकर की इस करतूत से पूरा पुलिस महकमा शर्मसार हुआ है। लेकिन विभाग की इस सख्त कार्रवाई से अन्य आशिक मिजाज पुलिसकर्मी सहमे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button