लखनऊ। सूबे की कानून-व्यवस्था पर सब-कुछ चुस्त-दुरुस्त होने का दावा भले ही पुलिस के आलाधिकारी कह रहे हों, लेकिन कड़वा सच यही है कि यहां लगातार संगीन घटनाएं होने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
कमिश्नरेट पुलिस की कार्यशैली पर गौर करें तो दुबग्गा क्षेत्र में युवती की हत्या, चिनहट क्षेत्र स्थित कमता इलाके में बस चालक की बेरहमी से पीटने का मामला या फिर गारमेंट्स की दुकान पर बमबारी।
खासकर दो घटनाएं इस बात की चीखकर गवाही दे रही है कि इंस्पेक्टर चिनहट अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहें हैं। पुलिस भले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन ये घटना पुलिस के इक़बाल पर सवालिया निशान जरूर खड़ा कर रही है।
Murder in Lucknow बाग में मिला युवती का शव, पीट पीटकर हत्या
राजधानी लखनऊ के दुबग्गा के जेहटा गांव में सोमवार रात एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घर से करीब पांच मीटर दूर बाग में मंगलवार सुबह उसका शव पड़ा मिला। परिजनों ने जमीन विवाद में गांव निवासी एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस तफ्तीश कर पूछताछ कर रही है।
गांव निवासी पूनम रावत (26) सोमवार रात करीब 11 बजे घर के बाहर लगे नल से पानी भरने के लिए गई थीं। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। रात भर तलाश करते रहे। सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने शव देकर परिजनों को जानकारी दी।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव निवासी एक परिवार से जमीन का विवाद चल रहा है। उन लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया है। डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। उनको देखा जा रहा है। विवाद में हत्या के पहलू के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
पहले जमकर पीटा, पूनम ने बचाव की कोशिश भी की पूनम के गले समेत शरीर भर में कई चोट के निशान हैं। अंदेशा है कि पहले उसको जमकर पीटा गया। पूनम ने बचाव के लिए विरोध किया। इसलिए खरोंच के निशान भी हैं। आखिर में उसका गलाघोंट दिया गया। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगीं।
चिनहट में देसी बम अटैक के दोषी गिरफ्तार
चिनहट में मोनिस गारमेंट्स पर हुए हमले के 4 दोषियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। कल रात देसी बम से बदमाशों ने हमला किया था। इस हमले ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। व्यापारियों में डर का माहौल बना दिया था।
चिनहट थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सतरिख रोड चिनहट से सभी दोषियों को 20 सुतली बम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया, वे विधायक चौराहा के पास स्थित रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर कपड़े खरीदने गए थे, जहां दुकानदार के साथ उनका विवाद हुआ था।
इसी विवाद को लेकर उन्होंने दुकानदार को सबक सिखाने की नियत से मोनिस गारमेंट्स की बंद दुकान पर बम से हमला किया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मोनू शुक्ला, आदित्य त्रिपाठी, सुमित मौर्य और गगन सिंह शामिल हैं। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।