शाहजहांपुर के कांट में कार और गैस टैंकर की टक्कर में सेवानिवृत्त दरोगा समेत दो की मौत
टैंकर जमौर स्थित इंडेन बॉटलिंग प्लांट से राजस्थान जा रहा था।
इमरान जिलानी
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के कांट थाना क्षेत्र में जलालाबाद- शाहजहांपुर मार्ग पर जमुनिया गांव के पास रविवार सुबह करीब दस बजे गैस टैंकर और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सेवानिवृत्त दरोगा और चालक की मौत हो गई। दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। हादसे के बाद टैंकर का चालक भाग गया।
जलालाबाद कस्बे के सुंदरनगर मोहल्ले के रहने वाले सेवानिवृत्त दरोगा रामपाल श्रीवास्तव (65) अपनी बेटी मोनिका और अनिका के साथ कार से शाहजहांपुर आ रहे थे। कार जलालाबाद के ककराहा गांव का रहने वाला सौरभ (25) चला रहा था। सुबह करीब दस बजे कांट थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के पास कार की सामने से टक्कर गैस टैंकर से हो गई। टैंकर जमौर स्थित इंडेन बॉटलिंग प्लांट से राजस्थान जा रहा था।
चालक सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। डॉक्टर ने रामपाल को मृत घोषित कर दिया। मोनिका और अनिका का इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि ओवरटेकिंग के प्रयास में हादसा हुआ है।