यूपी में रात में आये तूफान ने मचाई तबाही: कई जहग गिरे पेड़ और बिजली के खंभे, बिजली हुई गुल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात को आए तूफान व तेज आंधी ने तबाही मचाकर रख दी। आलम ये है कि तूफान के बाद पूरे शहर की जहां बिजली गुल हो गई। वहीं तूफान के बाद कई इलाकों में पौधे टूट कर सड़क पर गिर गए, तो कई जगह खंभे टूट गए, इससे कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई। तूफान इतनी तेज स्पीड से आया की सड़कों पर जा रहे लोग भी सड़क किनारे खड़े हो गए। तूफान के डर से छतों पर सो रहे लोग भाग नहीं पाए और बच्चों को सीने से चिपकाकर लेटे रहे। तूफान हल्का होने के बाद सभी नीचे उतर पाए। धूल भरी आधी से वाहन चालक भी सड़क किनारे खड़े हो गए ताकि हादसे का शिकार ना हों। वहीं बारिश से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है।
राजधानी लखनऊ में सुबह चली तेज आंधी ने जनजीवन प्रभावित किया। कई इलाकों में पेड़ गिरने से रास्ते ठप हो गए। कुछ लोगों की गाड़ियों में भी पेड़ गिर गए। बृहस्पतिवार की सुबह यूपी के अवध क्षेत्र में एकदम से मौसम बदल गया। राजधानी लखनऊ के अलावा आसपास के जिलों में बारिश हुई। बारिश के साथ कई हिस्सों में आंधी भी चली।
राजधानी के कई इलाकों में पेड़ गिरने से जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी की चेतावनी पहले ही दी थी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को राजधानी में आसमान साफ रहेगा और पारे में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। मंगलवार के मुकाबले 1.2 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा। यह बीते 24 घंटे के मुकाबले .2 डिग्री कम रहा।
लखनऊ और उसके आसपास से सटे जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। लखनऊ में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाओं से जन-जीवन प्रभावित हुआ। इससे बिजली की समस्याएं भी हुईं। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में तो कहीं कहीं 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तो कहीं इससे भी तेज गति से आंधी चली। बुलंदशहर, सुल्तानपुर, गाजीपुर, गोरखपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश हुई। लखनऊ में गोमतीनगर, हजरतगंज में केडी सिंह बाबू स्टेडियम सहित कई इलाकों में पेड़ गिरे, जिससे बिजली भी प्रभावित हुई। तार टूटने की वजह से शहर में कई बिजली फॉल्ट हुए।
फायदेमंद होगी बारिश
कृषि वैज्ञानिक डा. सत्येन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक, ये बारिश दलहनी फसलों के लिए फायदेमंद ही होगी। धान की नर्सरी तैयार हो रही है, इसके लिए भी ये फायदेमंद होगी। वहीं आम की फसलों को भी इससे फायदा होगा। बारिश होने से आम के स्वाद में बदलाव आएगा। जामुन की फसल पर भी इसका अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। सब्जियों के लिए भी यह बारिश फायदेमंद होगी।
आंधी के साथ हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत
अयोध्या में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। सुबह करीब आधे घंटे तक आंधी चलने के बाद बारिश शुरू हो गई। एक घंटे तक हुई बारिश के चलते उमस भरी गर्मी से निजात मिल गई। बारिश थमने के बाद भी मौसम सुहाना बना रहा है। बृहस्पतिवार को भोर में 3:30 बजे के करीब अचानक आंधी चलने लगी। इस वक्त ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे। करीब आधे घंटे तक आंधी चलती रही। इसी के साथ चार बजे के करीब बारिश शुरू हो गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक एक घंटे बारिश हुई। कुछ जगह पर तेज बारिश हुई तो कुछ जगहों पर सिर्फ बूंदाबांदी हुई। पांच बजे के करीब बारिश थम गई। इसके बाद से मौसम का मिजाज सुहाना बना रहा। लोग जब सुबह सोकर उठे तो उन्हें उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली।
अंबेडकरनगर में हुई बारिश
आंधी के साथ तेज बारिश ने जिले का मौसम बदल दिया है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खूब बारिश हुई। देर रात से लेकर यह दौर सुबह तक चला। इससे कई जगहों पर जल भराव का भी संकट उत्पन्न हो गया।
यहां भी हुई बारिश
अवध के अन्य जिलों रायबरेली, सुल्तानपुर, उन्नाव, बाराबंकी आदि जिलों में भी सुबह आंधी के साथ बारिश हुई।
इन इलाकों में है लू की चेतावनी
हालांकि पूरे प्रदेश में मौसम ये बदलाव नहीं हुआ है। कुछ इलाकों में आज भी लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की है।
शाहजहांपुर में तूफान ने मचाई तबाही
यूपी के शाहजहांपुर जनपद में तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई, जिले के कई क्षेत्रों में तूफानी आंधी से बत्ती गुल गई। कई जगह होर्डिंग टूट गए जबकि कई जगह पेड़ गिरने की खबरें भी आ रही हैं। तूफान ने एक बार फिर शाहजहांपुर की नुमाइश को ध्वस्त कर दिया। पिछले दिनों आये तूफान में शाहजहांपुर में दुबई थीम पर लगी नुमाइश का झूला टूट गया था। दुकानों के टीन शेड टूट गए थे वह अभी सही ही हो रहे थे कि एक बार फिर तूफान ने नुमाइश में लगी दुकानें धड़ाम कर दी।