क्राइमउत्तर प्रदेश

Shahjahanpur Crime News: चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में गिरी महिला सिपाही की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Shahjahanpur Crime News: चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में गिरी महिला सिपाही की मौत
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के रोजा जंक्शन पर चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहीं महिला कांस्टेबल गिरकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच आ गईं। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मूलरूप से कानपुर की तहसील बिल्हौर के गांव बकोठी निवासी महिला आरक्षी किरन कटियार 23 जनवरी 2024 से चौक कोतवाली में तैनात थीं। वह शनिवार को विसरा का नमूना जांच के लिए लेकर मुरादाबाद गईं थीं। कागज में कमी होने के कारण विसरा की जांच नहीं हो सकी। वापसी में वह मुरादाबाद से अमृतसर से आने वाली एक्सप्रेस में बैठ गईं। ट्रेन का शाहजहांपुर में स्टॉपेज नहीं है। ट्रेन सीधे मैंगलगंज रात करीब साढ़े आठ बजे ट्रेन रोजा स्टेशन में धीमी हुई तो उन्होंने नीचे उतरने का प्रयास किया। वह लड़खड़ाकर नीचे गिरीं और ट्रेन व प्लेटफार्म-2 के बीच में आ गईं।
उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज की कर्मचारी और किरन की रिश्तेदार रीना कटियार ने उनकी शिनाख्त की। सूचना पर एसपी अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी संजय कुमार और सीओ सिटी सौम्या पांडेय मेडिकल कॉलेज आ गए। उनके परिचित कई पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। किरन की ससुराल कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कचाटी में है। उनके पति शिव पटेल रामपुर में पोस्ट आफिस में कार्यरत हैं। सूचना मिलने पर वह राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि रात में ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button