क्राइम

ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्त ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

लखनऊ। ट्रेनों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नरायन सिंह के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ राकेश पुष्कर एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट/जहर खुरानी/ मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम के लिए और इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम विकास पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया।

जीआरपी के मुताबिक, अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम विष्णु सोनकर पुत्र पप्पू सोनकर निवासी चमडा मंडी, मौलवीगंज थाना अमीनाबाद लखनऊ बताया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ है। जीआरपी ने बताया कि करीब 4 माह पहले एक महिला ट्रेन नं.12557 सप्तक्रान्ति एक्स. कोच सं. एस-2 सीट सं. 9 व 10 पर यात्रा कर रही थी यात्रा के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने लेडीज पर्स चोरी कर लिया था जिसमे कान की बाली व मोबाइल था। अभियुक्त विष्णु सोनकर पूछताछ मे बताया कि वह ट्रेन मे यात्रा कर रहे यात्रियों के बैग, पर्स, ज्वैलरी, मोबाइल आदि चोरी करता है। उसने महिला के साथ हुई चोरी की घटना का जुर्म कबूल किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button