देश

Bloomberg Billionaires Index: गौतम अडानी एशिया में सबसे अमीर, मुकेश अंबानी को पछाड़ा!

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी की नेटवर्थ में पिछले दिनों 5.45 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और उनकी टोटल नेटवर्थ बढ़कर 111 बिलियन डॉलर हो गई है।

Bloomberg Billionaires Index:  Gautam Adani दुनियाभर के अमीर शख्सियतों में एक बार फिर भारतीय अरबपतियों का डंका बज रहा है। देश के दूसरे सबसे अमीर गौतम अडाणी ने दोबारा 100 बिलियन डॉलर क्लब में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी की नेटवर्थ में पिछले दिनों 5.45 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और उनकी टोटल नेटवर्थ बढ़कर 111 बिलियन डॉलर हो गई है। Gautam Adani

इस मामले में उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया। इंडेक्स के मुताबिक, RIL के चेयरमैन की कुल संपत्ति अब 109 बिलियन डॉलर है।

बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया में सबसे अमीर
दुनिया के अमीरों में फ्रांस के उद्योगपति बर्नार्ड अर्नाल्ट शीर्ष पर हैं, उनकी नेटवर्थ फिलहाल 207 बिलियन डॉलर है। जबकि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क उनके थोड़े पीछे हैं और वह 203 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। अमेजन के मालिक जेफ बेजोस तीसरे और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग चौथे स्थान पर हैं। पांचवे पायदान पर लेरी पेज और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स 152 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ छठे स्थान पर हैं।

100 बिलियन डॉलर क्लब में 14 उद्योगपति
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में दुनिया के सिर्फ 14 उद्योगपति 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हैं। इनमें भारत से सिर्फ दो शख्सियतें शामिल हैं। गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी। दोनों की रैंकिंग क्रमश: 11 और 12 है। बता दें कि इससे पहले फरवरी 2024 में भी गौतम अडाणी 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुए थे। उनके नेटवर्थ अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पिछले दिनों आई तेजी की वजह से बढ़ी है।

Jeff Bezos के सिर से दुनिया के नंबर वन अरबपति का ताज फिर से छीन गया. पिछले 24 घंटे में रईसों की सूची में बड़ा बदलाव हुआ है. बर्नार्ड अर्नाल्ट से जेफ बेजोस (Jeff Bezos)ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब अपने नाम किया था. जो अब फिर से बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault Become World Richest Person) के पास जा चुका है.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार एक बार फिर दुनिया के अरबपति की लिस्ट में बर्नार्ड अर्नाल्ट नंबर वन पर पहुंच गए हैं. एलन मस्क अब उनके सबसे नजदीक बताये जा रहे हैं. मस्क की संपत्ति अर्नाल्ट से केवल 2 अरब डॉलर कम रह गई. इसके अलावा मस्क और जेफ बेजोस की संपत्ति में भी केवल दो अरब डॉलर का अंतर रह गया.

एक दिन में बढ़ गए 3.16 अरब डॉलर
अमेजन के शेयर में आई भारी गिरावट के कारण जेफ बेजोस की संपत्ति कम हो गई. उन्हें गुरुवार को 2.66 अरब डॉलर का भारी नुकसान हुआ. जिसके बाद वे दुनिया के अरबपतियों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए. बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी के स्टॉक्स में अचानक आई तेजी के कारण उनकी संपत्ति में केवल एक दिन में ही 3.16 अरब डॉलर का इजाफा हुआ.

दूसरे नंबर पर पहुंचे मस्क
दुनिया के अमीरों की सूची में कल एलन मस्क तीसरे नंबर पर थे, जो अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए. टेस्ला कंपनी के स्टॉक में भारी उछाल दर्ज हुआ. जिसके कारण एक दिन में एलन मस्क की संपत्ति 1.86 अरब डॉलर से बढ़ गई.

भारत के अरबपतियों को भी हुआ नुकसान
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की संपत्ति में गुरुवार को 1.10 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. जिसके बाद उनकी संपत्ति 109 अरब डॉलर हो गई. इसके अलावा एशिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी की संपत्ति भी कम होकर 106 अरब डॉलर हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button