उत्तर प्रदेश

यूपी में अब तक 81 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

द्वितीय चरण की 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को 47 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

लखनऊ। यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अब तक 81 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने बताया है कि  द्वितीय चरण की 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को  47 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अमरोहा में 8, मेरठ में 6, बागपत में 6, गाजियाबाद में 5, गौतमबुद्ध नगर में 11, बुलन्दशहर (अजा) में 3, अलीगढ़ में 4 तथा मथुरा में 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। इस चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

अमरोहा में बसपा के मुजाहिद हुसैन व निर्दलियों में कुशाग्र, अमीचंद, मेरठ में भाजपा से अरूण चंद्रप्रकाश गोविल, बागपत में सर्वजन समता पार्टी से महेंद्र सिंह, गाजियाबाद में मिहिर सेना से अनिल कुमार उर्फ अनिल सिंह, राइट-टू-रिकॉल पार्टी से पूजा, सुखी समाज पार्टी से अवधेश कुमार व निर्दलीय रबी कुमार पांचाल ने नामांकन किया।

गौतमबुद्ध नगर में बसपा से राजेंद्र सिंह सोलंकी, नेशनल पार्टी से किशोर सिंह, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) से नर्वेदेश्वर व निर्दलीय संजीव कुमार, प्रवीन शर्मा व महकार सिंह ने नामांकन किया। अलीगढ़ में राष्ट्रीय जन संचार दल से मुकेश कुमार, वंचित समाज इंसाफ पार्टी से पुष्पेंद्र कुमार सिंह, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से मनोज कुमार शर्मा, समान अधिकार पार्टी से मनोज कुमार, निर्दलीय महेश ने नामांकन किया। मथुरा से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से सुरेश चंद्र बघेल व निर्दलीय रवी वर्मा ने नामांकन किया।

दूसरे चरण में इन आठ सीटों पर होना है मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा आठ सीटों के लिए मतदान होना है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के आठ सीटों में 1.67 करोड़ मतदाता हैं, इनमें 90.11 लाख पुरुष, 77.38 लाख महिला और 787 थर्ड जेंडर हैं। मतदान के लिए 7797 केंद्र व 17677 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button