उत्तर प्रदेशक्राइम
होली पर गुंडों का आतंक, घर में घुसकर मारपीट कर किया पथराव
-हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र के नरधिरा गांव में नशेड़ी गुंडों का आतंक
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के पिहानी थाना क्षेत्र के नरधिरा गांव में दबंगई का आलम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। विगत वर्षों गांव में खूनी खेल में कई लोग आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं लेकिन गांव में गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है। होली के त्यौहार पर जब लोग रंग खेल रहे थे तभी नशे में धुत दबंगों ने एक परिवार के घर के बाहर गाली गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर पूरी विरादरी के लोगों को बुलाकर हाथों में ईंट, पत्थर डंडे लेकर पहुंचे और परिवार के साथ मारपीट कर महिलाओं से भी अभद्रता की। गनीमत रही कि मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह बुजुर्ग दंपत्ति की जान बचाई। अब दबंग घात लगाकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिससे परिवार दहशत में है। मौके पर पिहानी थाना की पुलिस पहुंची तो गुंडे घरों में छिप गए। पुलिस ने खेत जाने के लिए अपने भतीजे को बुला रहे एक युवक को बिना मतलब पीट दिया जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार, घटना पिहानी थाना क्षेत्र के नरधिरा गांव की है। यहां के रहने वाले 65 वर्षीय रामऔतार पुत्र स्व. नंदलाल ने बताया की पीड़ित का गांव में किसी से कभी कोई विवाद नहीं हुआ। 25 मार्च 2024 को होली मिलन था तो पीड़ित का पौत्र मिथुन पुत्र श्यामू पिहानी को सेविंग करवाने के लिए पंडरवा के रासिद के साथ बाइक पर गया था। पिहानी से घर आते समय नरधिरा गांव के बाहर अनिल पुत्र दाताराम, दीपक पुत्र लालाराम ने अपनी बाइक से ओवरटेक करके रुकवा लिया। दोनों लोग शराब पिए थे और हाथ में बांका था। दीपक ने गालियां देते हुए कहा कि मिथुन का सिर काट लो, अनिल ने धमकी दी कि तमंचा लेकर आओ और गोली मार दो सालों के, अनिल और दीपक ने रसीद को बहुत मारा। यह बात यहीं खत्म हो गई थी, प्रार्थी के बेटे ने सआदतनगर चौकी पर इसकी सूचना दे दी थी। 26 मार्च 2024 को सुबह दीपक शराब पीकर घर के बाहर आया और माँ बहन की गालियां देने लगा। इस दौरान घर में महिलाएं थी प्रार्थी और उनके पुत्र खेत गए थे। प्रार्थी का बेटा खेत से घर आया तो उसे गाली गलौज की जानकारी मिली। इसके बाद बेटे ने कहा कि बिना किसी बात के घर के बाहर कोई गाली दे तो उसे पकड़ कर मारो। ये बात सुनकर दीपक शराब पीकर आया और माँ बहन की गालियां देने लगा। इस पर श्यामू ने उसे पकड़ा और गाली देने का विरोध किया तो दीपक ने हाथ छोड़ दिया। इस बात पर श्यामू ने उम्र में बड़े होने के नाते उसके एक थप्पड़ मारा और कहा शराब पीकर ये करना उचित नहीं है घर चलो। आरोप है कि दीपक और अनिल नशे में धुत होकर गया और राठौर बिरादरी भर के लोगों को बुला लाया। सभी लोग डंडे, बांका लेकर आये और बुजुर्ग पीड़ित को पकड़कर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़ित को बचाने आयी बीमार पत्नी सरोजनी देवी को मारा पीटा। पिटाई होती देख मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव कराने की कोशिश की तो एकजुट हुए नशे में धुत गुंडे मोहल्ले के लोगों को भी धमकी देने लगे। अनिल पुत्र दाताराम, दीपक पुत्र लालाराम, विवेक पुत्र लालाराम, विकास पुत्र राजाराम, सूरज, अजीत उर्फ़ जीतू, पुत्रगण स्व. ब्रजेश, सचिन पुत्र सुनील उर्फ़ सुनीत, लेखराम, सुशील पुत्रगण राजेश, रौनक पुत्र राकेश, पीयूष पुत्र महेश्वर, विश्वराज पुत्र संतराम और एक दर्जन अज्ञात लोगों ने घर पर पथराव कर ईंट पत्थर से तोड़फोड़ की। आरोप है कि अनिल के हाथ में तमंचा भी था। आरोप है कि दीपक और अनिल ग्राम प्रधान के साथ हर दम रहते हैं इसलिए गांव में शराब पीकर आये दिन गुंडई करते हैं। झगड़े के दौरान ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र और उनके भाई मुनेंद्र मौके पर गए। प्रधान ने नशेड़ियों को बड़ी मुश्किल से भगाया। पीड़ित के परिवार में बहुएं और दो जवान पौत्रियां और एक पौत्र रहता है। अब दीपक और अनिल घात लगाकर पौत्र मिथुन को जान से मारने और हाथ-पैर तोड़ने की बात कह रहे हैं। पीड़ित का परिवार दहशत में है और जान का खतरा है। इसलिए पीड़ित ने मुख्यमंत्री और पुलिस से उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि अगर हमारे परिवार के साथ कोई भी घटना होती है तो इसके जिम्मेदार उपरोक्त सभी लोग होंगे।
Welcome to https://Accstores.com, where accessibility meets innovation. Our platform offers a comprehensive suite of tools and services designed to make websites inclusive and user-friendly for all. From automated testing to expert consultation, we provide everything businesses need to ensure their digital presence is accessible to everyone. Join us in our mission to break down digital barriers and create a more inclusive online world. Explore https://Accstores.com today and elevate your website to new heights of accessibility and engagement.
simply Click The Following Website Page
https://Accstores.com