उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

तेलीबाग में एसडीआरएफ बस में ई-ऑटो घुसा, चालक घायल

- आनन-फानन में एसडीआरएफ टीम ने गैस कटर की मदद से ई ऑटो काटकर चालक को बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया।

Sudhir Kumar

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग चौराहा के पास गुरुवार को एसडीआरएफ की बस में पीछे से आ रहा ई ऑटो घुस गया। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे में चालक ई ऑटो में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में एसडीआरएफ टीम ने गैस कटर की मदद से ई ऑटो काटकर चालक को बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग चौराहे की है। यहाँ मोहनलालगंज अंगुरी निवासी धर्मेंद्र किराए का ई ऑटो चलाता है। गुरुवार सुबह धर्मेंद्र खाली ऑटो लेकर चारबाग की तरफ जा रहा था। वह तेलीबाग पहुंचा था तभी आगे रेस्क्यू के लिए जा रही एसडीआरएफ की बस में जा भिड़ा। एसडीआरएफ कर्मियों ने किसी तरह उसे ई ऑटो से बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया। यहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, घटना के दौरान मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। ट्रैफिक पुलिस को जाम हटवाने में पसीने छूट गए। जाम की स्थित सड़क पर घंटे भर बनी रही। जब जाम खुला तो लोगों ने राहत की साँस ली।

पुलिस चौकी तेलीबाग इंचार्ज ने बताया कि गुरुवार दोपहर थाना क्षेत्र की तेलीबाग बाजार हनुमान मंदिर के पास रेस्क्यू के लिए जा रही एसडीआरएफ की बस (यूपी 32 ईजी 7574) में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ई आटो जा टकराया। हादसे में गंभीर रूप से घायल ई आटो चालक ई रिक्शा मे फंस गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर फंसे ई आटो चालक धर्मेंद्र,ग्राम अंगुरी हरिकंश गढ़ी मोहनलालगंज लखनऊ को बाहर निकाल कर आनन फानन मे लोक बंधु अस्पताल भिजवाया गया जहाँ हालत स्थिर बताया जा रहा। इस दौरान बाजार मे जाम लग गया था। जाम को छुड़ाकर यातायात सामान्य किया गया। ई रिक्शा को सड़क से हटवाकर बस को रेस्क्यू के लिए रवाना किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button