लखनऊ में कार के अंदर मिला लापता रिटायर्ड अधिकारी का शव
-सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Sudhir Kumar
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गन्ना संसथान के बाहर सड़क किनारे खड़ी कार में एक सेवानिवृत्त अधिकारी का शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि गन्ना संस्थान के पास खड़ी एक क्रेटा कार (UP 32 NS 3802) में उनका शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फील्ड की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। प्रथम दृष्टिया मृतक के शरीर को कोई चोट और जोर जबरदस्ती के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस और फोरेंसिक की टीम जांच कर रही है। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मनोज की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया है। होली के त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गईं हैं।